एक्ट-ईव फाउंडेशन ने मनाया होली मिलन समारोह
देवास । सामाजिक संस्था एक्ट-ईव एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा रविवार शाम एक निजी गार्डन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
संस्था अध्यक्ष मोहन वर्मा तथा सचिव किशोर असनानी ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक संजय पाटिल के संयोजन में हुए इस कार्यक्रम में संस्था के सभी सदस्यों और परिवारजनों ने उत्साह से भाग लेकर हर्बल गुलाल और फूलों संग होली खेली ।
कार्यक्रम में सीए एस एम जैन ने जहां गज़लों की प्रस्तुति दी वहीं अमल बेरा की कविता जो खाना है खा, जो पीना है पी,अपने हिसाब से जी..को लोगों ने सराहा। डॉ वालिम्बे,मंदार मुले,किशोर असनानी व मोहन वर्मा के होली गीतों को भी सराहना मिली ।
कार्यक्रम में योगेंद्रसिंह चावड़ा,सविता चावड़ा, प्रदीप शर्मा,वंदना शर्मा,किशोर जोशी,मनीषा असनानी,आलेख वर्मा,सोनम राजोरा,समीक्षा खरे,संजय पाटिल,अक्षय शर्मा,डॉली शर्मा,मुकेश तिवारी,सहित अनेक लोग उपस्थित थे ।