बिग बॉस 15 प्रोमो:शो के नए प्रोमो में विश्वसुनट्री से बात करते नजर आए सलमान खान, जंगल थीम पर कम सुविधाओं वाला हो सकता है घर

Spread the love

जहां एक तरफ वूट पर बिग बॉस ओटीटी धूम मचा रहा है वहीं दूसरी तरफ बिग बॉस 15 के नए प्रोमो लगातार दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ा रहा है। हाल ही में कलर्स द्वारा शो का नया प्रोमो जारी कर दिया गया है जिसमें होस्ट सलमान खान ने इसके थीम का हिंट दिया है।

कलर्स द्वारा जारी किए गए नए प्रोमो में सलमान खान जंगल में घूमते हुए दिख रहे हैं, जहां उनकी मुलाकात विश्वसुनट्री से होती है। सलमान उनसे सवाल करते हैं, यहां जगने-जगाने की चिढ़ने-चिढ़ाने की तो है, लेकिन कहां है सोने की सुविधाएं विश्व सुंदरी। इस पर विश्वसुंट्री का जवाब मिलता है, हमारे आगोश में नींद कहां आएगी और इस जंगल की सर्द हवाए हमेशा जगाएंगी। आगे सलमान कहते हैं, सदस्यों की सदस्याएं और उनकी समस्याएं होने वाली हैं टाइट, संकट इन जंगल होगा दंगल ही दंगल।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top