गीतांजलि ग्रुप द्वारा किया गया किशोर कुमार स्पेशल सिंगिंग कार्यक्रम

Spread the love

गीतांजलि ग्रुप द्वारा किया गया किशोर कुमार स्पेशल सिंगिंग कार्यक्रम

\"\"

देवास। शौकिया गायकों के भीतर छुपे कलाकार को एक पारिवारिक मंच प्रदान कर उनकी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से प्रारंभ किये गए गीतांजलि सिंगिंग ग्रुप में प्रत्येक माह कराओके ट्रैक्स पर आधारित सिंगिंग कार्यक्रम किये जाते हैं। इसी कड़ी में पार्श्व गायक स्व. किशोर कुमार के जोशीले गीतों पर आधारित सिंगिंग कार्यक्रम 13 मार्च को होटल खेड़ापति इंटरनेशनल में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में नवीन सोनी, श्रीनिवास डांगे, रोहित टाकळकर,डॉ. कृतिका टाकळकर, उदय टाकळकर, मंदार मुले, चरणजीत अरोरा, जितेंद्र शुक्ला, शर्मिला शुक्ला, डॉ. ललित शुक्ला, विनोद चौहान, डा.अनुराधा सुपेकर, स्नेहमंजिरि भागवत, दिनेश बावने, कमलेश चतुर्वेदी, संतोष रेकवाल, डॉ. अतुल बिडवाई, दीपक देशपांडे, प्रेरणा दीवान, मनीष उपाध्याय, सुलोचना बेलापुरकर, दुर्गेश यादव, सचिन आठवले, श्वेता आठवले, अभिजित पुण्डलिक, कमलजीत सिंह, शैलेंद्र जोशी देवास सहित इंदौर, उज्जैन के लगभग 30 गायक- गायिकाओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी

\"\"

ग्रुप के सिंगर सदस्य नवीन सोनी को उनके द्वारा गाये गए गीत \”दिल आज शायर है…..\” की बेहतरीन प्रस्तुति हेतु बेस्ट ऑफ किशोर कुमार की ट्रॉफी गीतांजलि ग्रुप के संवरक्षक चरंजीत अरोरा ने प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पल्लवी मुले, मेघा टाकलकर, नम्रता पुण्डलिक, रमेश चंद्र चौधरी, सुमन चौहान, मनीष जैन, मुस्कान परमार, मनीषा चतुर्वेदी, उषा जोशी, सरोज विजयवर्गीय, हेमलता रेकवाल, किरण पुण्डलिक, श्रीकांत पुण्डलिक, तृषा टाकलकर आराध्या रेकवाल, तरुष पुण्डलिक, शिल्पा दीवान, रोहित भोरासकर, कीर्ति भौरास्कर सहित बड़ी संख्या में श्रोताओं ने कार्यक्रम में गीतों का आनंद लिया। कार्यक्रम का सफल संचालन उदय टाकालकर एवम मंदार मुले ने किया। रात्रि सह भोज के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top