ज़मीन पर बैठकर पढ़ रहे दसवीं तक के बच्चों को एक्ट-ईव फाउंडेशन ने दी फर्नीचर सौगात ।                             

Spread the love

ज़मीन पर बैठकर पढ़ रहे दसवीं तक के बच्चों को एक्ट-ईव फाउंडेशन ने दी फर्नीचर सौगात 

    \"\"                       

           देवास । शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा आज अपने सामाजिक दायित्वों के तहत आगरोद संकुल के ग्राम माँगरोला के सरकारी स्कूली बच्चों को तकरीबन एक लाख कीमत के 32 सेट फर्नीचर भेंट किये गये । दसवीं तक के ज़मीन पर बैठकर पढ़ाई करने वाले बच्चों के चेहरे फर्नीचर पाकर खिल उठे ।

              संस्था अध्यक्ष मोहन वर्मा तथा सचिव किशोर असनानी ने बताया कि संस्था द्वारा अब तक समाजसेवियों की सहायता से  ग्रामीण क्षेत्र के 10 सरकारी स्कूलों में दस लाख से अधिक कीमत के 300 फर्नीचर सेट प्रदाय किये है ,जिनसे तकरीबन हज़ार बच्चे लाभान्वित हुए है । संस्था ने 2015 में अपनी शुरुवात से लेकर कोरोना काल तक और अबतक जरूरतमंदों के लिये अनेक सहायता प्रोजेक्ट्स पर काम किया है । संस्था प्रदेश सरकार से पंजीबद्ध होकर संस्था को आयकर विभाग से 12 A  तथा  80 G अप्रूवल भी प्राप्त हो चुका है ।

\"\"

       कार्यक्रम में आज माँगरोला स्कूल में 32 सेट फर्नीचर प्रदाय में सहयोगी श्री टी एस रीन इन्दौर, श्रीमती कुसुम पाटिल भोपाल तथा लालचंद असनानी देवास को सम्मानित किया गया । इस अवसर पर कोरोना काल मे विशेष सराहनीय सेवाओं के लिए डॉ पवन चिल्लोरिया को भी सम्मानित किया गया । स्कूल की जरूरतों को देखते हुए जहां संस्था के श्रीमती वन्दना प्रदीप शर्मा, श्री मिलिंद धामोरीकर,तथा श्रीमती पुष्पा बापट द्वारा पांच पंखे भेंट किये गए वहीं रचना,अश्विन उचिल व सोनम राजोरा, आलेख वर्मा ने सभी बच्चों को मैथेमेटिक्स कंपाक्स बॉक्स भेंट किये । रोटरी क्लब इन्दौर रॉयल्स से आई श्रीमती आभा आनंद ने स्कूली बच्चों के लिए कम्प्यूटर सेट भेंट किया ।

\"\"

       इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा आकर्षक गीत और समूह नृत्य की प्रस्तुति दी गई । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रजनी राठौड़ व किशोर असनानी ने किया व आभार प्राचार्य हेमेंद्रसिंह चावड़ा ने माना । कार्यक्रम में ग्राम सरपंच  विक्रमसिंह कुशवाह, समाजसेवी श्याम पाटिल,संस्था के योगेंद्रसिंह चावड़ा, मुकेश तिवारी, किशोर कनासे,अमल बेरा,किशोर जोशी,संजय पाटिल, वीरेंद्रगौड़, सोहनसिंह पवार,संतोष विजयवर्गीय आदि उपस्थित थे ।

\"\"

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top