आयुक्त और निगम टीम के प्रयासों से ट्रेचिंग ग्राउंड की तस्वीर बदली । विधायक राजे ने की सराहना ।

Spread the love

आयुक्त और निगम टीम के प्रयासों से ट्रेचिंग ग्राउंड की तस्वीर बदली । विधायक राजे ने की सराहना ।

\"\"

देवास । आज शंकरगढ़ पहाड़ी के समीप नगर निगम के ट्रेचिंग ग्राउंड पर बड़े पैमाने पर पौधरोपण किया गया। पौधारोपण के इस कार्यक्रम में विधायक गायत्रीराजे पवार,जिलाधीश चन्द्रमौली शुक्ला,आयुक्त विशालसिंह चौहान, एसडीएम प्रदीप सोनी, पूर्व महापौर सुभाष शर्मा सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।\"\" \"\"

\"\"      विधायक सहित अनेक लोग जब आज ट्रेचिंग ग्राउंड पहुंचे तो वहां की बदली सूरत देखकर आश्चर्य व्यक्त किया कि कचरा स्थल को कितना सुंदर तरीके से संवारा जा रहा है । विधायक राजे ने आयुक्त चौहान और निगम की टीम को बधाई दी । इस अवसर पर जिलाधीश शुक्ला ने बताया कि यहां रोपे जा रहे बांस के पौधे पर्यावरण के प्रहरी के साथ ही भविष्य का निवेश भी है । आयुक्त चौहान ने कहा कि ट्रेचिंग ग्राउंड पर कचरे के निपटान के लिए अलग अलग प्रोसेसिंग प्लांट लगाए है जो कहीं न कहीं राजस्व वृद्घि में भी सहायक है । इसके अलावा वेस्ट टू आर्ट प्रोजेक्ट के तहत देवास और आसपास के कलाकारों के
माध्यम से अनुपयोगी वस्तुओं के बेहतर उपयोग का प्रयास भी किया जा रहा है ।

\"\"

उल्लेखनीय है कि शासन के निर्देशानुसार 1 से 5 मार्च तक अंकुर अभियान के अन्तर्गत वृह्द स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम के तहत नगर निगम द्वारा शंरकरगढ पहाडी के पास स्थित निगम के ट्रेंचिग ग्राउंड (प्रोसेसिंग प्लांट) पर पौधारोपण का कार्य आरंभ किया गया है ।

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top