मुम्बई से देवास आया कोविड पॉजिटिव व्यक्ति, स्वास्थ्य विभाग ने किया 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन

Spread the love

मुम्बई से देवास आया कोविड पॉजिटिव व्यक्ति,
स्वास्थ्य विभाग ने किया 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन

\"\"

देवास । जैसी की आशंका व्यक्त की जा रही थी, नये साल की शुरुवात में ही कोरोना की तीसरी लहर में एक मरीज के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आई है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम.पी शर्मा ने बताया कि देवास से 23 दिसम्बर को मुम्बई में अपने परिवार से मिलने गये 24 वर्षीय पुरूष व्यक्ति को गले में खराश और बुखार आने पर 30 दिसम्बर को मुंबई में सैंपल लिया गया। व्यक्ति 31 दिसम्बर को गणेश विहार सिविल लाइंस, देवास पहुंचा। मुम्बई मे लिये गये सैम्पल की रिपार्ट 31 दिसम्बर को कोविड पॉजिटिव आने पर देवास में इनके परिवार व कान्‍टेक्‍ट ट्रेसिंग के सदस्यों के सैम्पल लिये गये है। स्वास्थ्य विभाग कि टीम द्वारा कोविड-19 प्रोटोकाल के तहत उक्त व्यक्ति को 14 दिन के लिए गणेश विहार में होम आइसोलेशन में क्वारंटाइन कर उपचार किया जा रहा है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम.पी शर्मा ने  जिले वासियों से अपील की है कि कोरोना से बचाय के लिए वैक्सीन के दोनो डोज समय सीमा मे अवश्य लगवायें कोविशील्ड के प्रथम डोज के 84 दिन के पश्चात कोविशील्ड का दूसरा डोज अवश्य लगवाएं एवं को-वैक्सीन के प्रथम डोज के 28 दिन पश्चात को-वैक्सीन का दुसरा डोज अवश्य लगवाये। कोविड-19 टीकाकरण के अंतर्गत 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति शासन की गाइडलाइन अनुसार अपना टीकाकरण करवा सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top