उत्सवों के साथ साथ प्रशासन अब मास्क के लिए हुआ सख़्त । अचानक सख्ती से बिफरी महिला भिड़ी प्रशासनिक अमले से

Spread the love

उत्सवों के साथ साथ प्रशासन अब मास्क के लिए हुआ सख़्त । अचानक सख्ती से बिफरी महिला भिड़ी
प्रशासनिक अमले से ।

\"\"

        देवास/मोहन वर्मा । बीते दिनों से देवास में नगर निगम और स्थानीय प्रशासन द्वारा खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा था जिसमें शहर के स्कूलों के हज़ारों बच्चों की भागीदारी रही । उधर जगह जगह आज़ादी के अमृत महोत्सव के आयोजन हो रहे है । शंकरगढ़ पहाड़ी पर भी उत्सव और मेले की तैयारियां हैं । इस बीच आज मंगलवार को शहर प्रशासन कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनज़र मास्क की जागरूकता को लेकर सख्त नज़र आया । सयाजी गेट के साथ ही अन्य जगहों पर पुलिस की सख्ती देखने मे आई। इस बीच आज सख्ती के दौरान एक महिला अमले से भिड़ गई ।

यहाँ उल्लेखनीय है कि नगर निगम द्वारा बीते 24 से 28 दिसंबर तक खेल ओलंपिक का नगर में आयोजन किया जिसमें विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में हज़ारों स्कूली बच्चों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों,अध्यापकों और सरकारी अमले की बिंदास भागीदारी रही । शहर में निकले प्लाग रन में तो हज़ारों स्कूली बच्चों द्वारा इकट्ठा किये गए कचरे के प्रयास को खुद मुख्यमंत्री द्वारा सराहा गया  अमृत महोत्सव के अंतर्गत भी जगह जगह हो रहे आयोजन में लोग मास्क विहीन नज़र आ रहे है । शहर में राजनेताओं की रैली में भी मास्क को लेकर कहीं कोई सख्ती नज़र नही आती।

बावजूद अखबारों में बढ़ते तीसरी लहर ओमीक्रोन
के आंकड़ों के लोग बेपरवाह है । शहर में आज सयाजी गेट पर मास्क की सख्ती और चालानी कार्यवाही के दौरान एक महिला पुलिस टीम से भिड़ गई । सयाजी द्वार के निकट AB रोड़ पर नगर निगम,पुलिस और प्रशासन की टीम कर रही थी बगैर मास्क पहने राहगीरों/वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई इस बीच बगैर मास्क पहने स्कूटी सवार महिला ने चालान नहीं कटाने को लेकर मौके पर मौजूद SDM प्रदीप सोनी, CSP विवेक सिंह चौहान सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारी- कर्मचारियों से भिड़ गई उन्हें जमकर सुनाई खरी खोटी…आप लोग अचानक ही क्यों जागते है । सख़्त लहजें मे बहस करती रही महिला…जैसे ही महिला को सिटी कोतवाली ले जाने के निर्देश दिए गए… महिला भड़की और महिला पुलिसकर्मी से हुई धक्कामुक्की ,महिला पुलिसकर्मी जमीन पर गिरी। इसी बीच साथी महिला पुलिसकर्मी ने महिला जागृति माधवानी मिश्रा पर चप्पल भी उठाई ।

संभव है कुछ ही दिनों में सरकारी आँकड़ों में फिर से कोरोना पीड़ितों के आंकड़े सामने आने लगे । रात्री 11 बजे से 5 बजे तक लगे कर्फ्यू के साथ ही दिन में लगातार जागरूकता की जरूरत है जिससे संभावित खतरों को टाला जा सके ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top