एक्ट – ईव फाउंडेशन जरूरतमंद बच्चों व परिवारों में करेगा पटाखे,मिठाई और अन्य सामग्री का वितरण 

Spread the love

एक्ट – ईव फाउंडेशन जरूरतमंद बच्चों व परिवारों में करेगा पटाखे,मिठाई और अन्य सामग्री का वितरण

\"\"

देवास । शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी के सदस्य 03 नवम्बर को जरूरतमंद परिवारों और बच्चों के बीच मिठास और रोशनी वितरण का काम करेंगे ।  संस्था अध्यक्ष मोहन वर्मा तथा सचिव किशोर असनानी ने बताया कि दीवावली के एक दिन पूर्व संस्था के सदस्यों द्वारा झुग्गी बस्तियों के जरूरतमंद परिवारों और बच्चों को मिठाई,नमकीन,पटाखे व  रोशनी के लिए दीपक और तेल का वितरण किया जाएगा ।

\"\" . संस्था के सदस्यों के सौजन्य से साधनहीन सैकड़ों परिवार भी सामान्य रूप से दीपावली मना सकें तो ये सही अर्थों में सार्थक दीवाली होगी ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top