एक्ट-ईव फाउंडेशन ने दीवाली पर  सैकड़ों बच्चों  को बांटे खुशियों के  पैकेट

Spread the love

एक्ट-ईव फाउंडेशन ने दीवाली पर  सैकड़ों बच्चों  को बांटे खुशियों के  पैकेट

\"\"

News Banner

  देवास ।  शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी के कार्यकर्ताओं द्वारा सैकड़ों साधनहीन और जरूरतमंद बच्चों के बीच खुशियों के पैकेट बांटकर दीवाली मनाई गई ।

\"\"

संस्था अध्यक्ष मोहन वर्मा व सचिव किशोर असनानी ने बताया कि दीवाली के एक दिन पूर्व झुग्गी बस्तियों के सैकड़ों बच्चों को खुशियां देने की इस पहल के अंतर्गतसर्विस रोड,  एमआर रोड तथा मोती बंगला की झुग्गी बस्ती के बच्चों को खुशियों के पैकेट वितरित किये गए जिसमें मिठाई, नमकीन, पटाखे, दीपक,और तेल शामिल था ।

\"\"

कार्यक्रम में संजय पाटिल, किशोर जोशी, मुकेश तिवारी, योगेंद्रसिंह चावड़ा,किशोर कनासे,प्रदीप शर्मा, सोहनसिंह पवार,विजय श्रीवास्तव, अमल बेरा, संतोष विजयवर्गीय,वीरेंद्र गौड़,गोलू,और रोहित सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top