देहदान करने वाली श्रद्धेय स्व. राधाबाई को पुलिस द्वारा “गार्ड ऑफ ऑनर” देकर दी गई श्रद्धांजलि

Spread the love

देहदान करने वाली श्रद्धेय स्व. राधाबाई को पुलिस द्वारा “गार्ड ऑफ ऑनर” देकर दी गई श्रद्धांजलि

देवास नगर की श्रद्धेय स्वर्गीय राधाबाई पति स्वर्गीय राजाराम चोबे, निवासी C-15, देवीकुलम कॉलोनी, देवास का दिनांक 02 नवम्बर 2025 को निधन हो गया। स्वर्गीय राधाबाई के परिजनों द्वारा सामाजिक सेवा की उच्च भावना रखते हुए उनका देहदान किया गया।

मध्य प्रदेश शासन के परिपत्र अनुसार अंगदान एवं देहदान करने वाले नागरिकों को सम्मानित करने के निर्देशों के पालन में,पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशन में, स्वर्गीय राधाबाई को पुलिस द्वारा *गार्ड ऑफ ऑनर* प्रदान कर श्रद्धांजलि दी गई।इस अवसर पर उप निरीक्षक गौरीशंकर वर्मा,प्रधान आरक्षक अर्पित,आरक्षक श्याम,आरक्षक अंकित तथा आरक्षक भरत उपस्थित रहे और दिवंगत आत्मा के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।

*स्वर्गीय राधाबाई का यह महान कार्य समाज के लिए प्रेरणास्रोत है तथा मानवता के प्रति उनकी निस्वार्थ भावना सदैव स्मरणीय रहेगी।*

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top