एक्ट ईव फाउंडेशन का आयोजन शनिवार को निःशक्त बच्चों की प्रस्तुति-सम्मान और सदाबहार नगमों से सजेगी शाम

Spread the love

एक्ट ईव फाउंडेशन का आयोजन शनिवार को
निःशक्त बच्चों की प्रस्तुति-सम्मान और सदाबहार नगमों
से सजेगी शाम

देवास । शहर की सामाजिक संस्था एक्ट ईव एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी अपनी स्थापना के दस बरस पूरे होने पर शनिवार 15 नवंबर को मल्हार स्मृति मन्दिर सभागार में एक अभिनव आयोजन करने जा रही है जिसमें शाम पाँच बजे से सात बजे तक शहर के निःशक्त और मानसिक रूप से अस्वस्थ बच्चे अपनी प्रस्तुति देंगें । इसके बाद इन संस्थाओं में इनकी सतत देखरेख करने वालों को सम्मानित किया जायेगा ।

कार्यक्रम में दो निःशक्त जनों को संस्था द्वारा व्हीलचेयर,
एक को ट्राईसिकल तथा दो श्रवणबाधित व्यक्तियों को
हियरिंग एड भी प्रदान किये जायेंगे ।

संस्था अध्यक्ष मोहन वर्मा तथा सचिव किशोर असनानी
ने बताया कि कार्यक्रम के दूसरे हिस्से में शाम सात से नौ बजे तक किशोर संस्कृति मंच इंदौर के गायक गायिकाए सदाबहार गीतों की प्रस्तुति देंगें ।

उल्लेखनीय है कि संस्था द्वारा विगत दस वर्षों में समाजसेवियों, उद्योगों,बैंकों के माध्यम से जिले के 65 से अधिक सरकारी स्कूलों के बच्चों को 2500 से अधिक फ़र्नीचर उपलब्ध करवाया गया है जिसका लाभ 7500 से अधिक बच्चे ले पा रहे है । इसके अलावा विभिन्न स्कूलों में आरओ, कम्प्यूटर, बच्चों को स्वेटर,स्कूल बैग और अन्य आवश्यक सामग्री भी मुहैया करवाई गई है । संस्था के पदाधिकारियों ने सभी से कार्यक्रम में सहभागिता का अनुरोध किया है ।

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top