गौड़ विद्या पीठ विद्यालय का रियूनियन कार्यक्रम संपन्न
26 सितंबर रविवार को स्वस्तिक गार्डन मे गौड़ विद्या पीठ विद्यालय देवास की कक्षा 8 वी 1988- 1989 बेच का ऐतिहासिक रियूनियन कार्यक्रम करोना की गाइड लाइन के साथ हुआ जिसमे उस समय की शिक्षिकाए रंजना पाठक मैडम, कुसुम शर्मा मैडम, अलका जोशी मैडम तथा प्राचार्य सुनीता जसवानी मैडम उपस्थित हुए जिनका सम्मान शाल श्रीफल, प्रतीक चिन्ह तथा पुष्पगुच्छ द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम मेंअमित नामदेव , प्रद्युम्न राठौड, उमेश पोरवाल,गजेंद्र लश्करी,जयेश मेहता,अमित पिठ्वे,डा जुगलकिशोर राठौर, मनोज जायसवाल , परवेज खान,पवन राजपूत,अनुराग गंगराड़े, विजय जसवानी, सुप्रिया पवार, रीना वर्मा, संजय पुजारी, ज्योति वर्मा, अरुण वर्मा, सुषमा परमार विकास जैन, अनिता राजपूत, संजय वर्मा, विकास शर्मा, शैलेश शुक्ला, राजेंद्र पटेल , दीपक गर्ग, मनीष जैन, रजनीश अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, सचिन जैन, पुष्पेंद्र शर्मा, उस्मान शेख, दीपक पटेल, दीपक भदरगे, नावेद कुरेशी आदि परिवार सहित विभिन्न स्थानों से पूर्व छात्र सम्मिलित हुए जिनके परिचय के साथ सभी को खूबसूरत मोमेंटो भी अतिथि शिक्षिकाओ के हाथो दिलवाया गया ।
विविध रुचिकर गतिविधियों से भरे कार्यक्रम में सभी ने हर्षो उल्लास के साथ बढ़ चढ़कर भाग लिया । कई वर्षो के बाद मिले पूर्व विधार्थी और शिक्षिकाएं आनंदित और भावविभोर हो गए । कार्यक्रम का संचालन डा जुगल किशोर राठौर ने किया तथा आभार प्रद्युम्न सिंह राठौड़ ने माना ।