सच्चिदानंद भजन मंडली ने आयोजित किया वरिष्ठों का सम्मान समारोह ।
देवास। बीते दिवस शहर के सच्चिदानन्द भजन मंडल द्वारा वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान किया गया। सम्मान समारोह के बाद सभी सदस्यों ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम के अतिथि राम शरणम संस्थान के साधक इंदरसिंह नागर थे
मंडल के वरिष्ठ सदस्य दिनेश सुपेकर वासुदेव तायड़े, प्रकाश खांडेकर,मनोहर शिंदे,सुभाष दरकदार,रमेश भावसार ,प्रमोद खांडेकर,भास्कर क्षीरसागर, शरद दरकदार,नामदेव राउत आदि का सम्मान इंदरसिंह नागर द्वारा शॉल एवम श्रीफल से किया गया ।
इस अवसर पर श्री नागर ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे गुरु स्वामी सत्यानंदजी ने कहा है कि सूर, तुलसी, मीरा के भजनों को गाया जाए ,उसमें उनकी आत्मा बसी रहती है। संस्थाओं को प्रयास करना चाहिए कि युवा पीढ़ी ऐसे कार्यक्रमों से जुड़े,संगीत स्वयं एक औषधि है।
सत्संग में हारमोनियम पर सुभाष दरकदार ,राजेश तिवारी,तथा तबले पर जयेश पंडित,अनिल पवार ने संगत की। कार्यक्रम में दीपक कर्पे ,अरुण कोरडे,रोहित सुपेकर, भालचंद्र मारवाड़ी आदि का सराहनीय सहयोग रहा ।कार्यक्रम का संचालन दीपक कर्पे ने किया।