गीतांजलि सिंगिंग ग्रुप के आयोजन में अभय मुले चुने गए बेस्ट गायक

Spread the love

गीतांजलि सिंगिंग ग्रुप के आयोजन में अभय मुले चुने गए बेस्ट गायक

\"\"

देवास। शौकिया गायकों के भीतर छुपे कलाकार को एक पारिवारिक मंच प्रदान कर उनकी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से प्रारंभ किये गए गीतांजलि सिंगिंग गु्रप में प्रत्येक माह कराओके ट्रैक्स पर आधारित प्रोग्राम किये जाते है। जहाँ परिवार के साथ बैठकर संगीत का मजा उठाया जाता है। इसी परंपरा के अनुरूप  गीतांजलि का 21 वाँ सिंगिंग कार्यक्रम रविवार को निजी होटल में कोविड 19 की समस्त गाइड लाइन का पालन करते  प्रारंभ किया गया। देवास, उज्जैन तथा इंदौर के करीब 28 कलाकारों ने भाग लेकर सोलो तथा डुएट की लगभग 56 गीतो की प्रस्तुतियां दी जिसमे 5 विभिन्न मानदंड पर अभय मुले के बेहतरीन गीत चल मेरे दिल को बेस्ट ऑफ़  मुकेश की शील्ड हेतु चुना गया एवम उन्हें महान पाश्र्व गायक मुकेश के चित्र से सज्जित शील्ड प्रदान कर मुकेश की उपाधि श्री अरोरा द्वारा प्रदान की गई।

\"\"

              कार्यक्रम का संचालन दीपक करपे एवं उदय टाकालकर ने किया। कार्यक्रम में डॉ. ललित शुक्ल, अभय मुले, उदय टाकलकर, चरणजीत अरोरा, दीपक कर्पे, नवीन सोनी, जितेंद्र शुक्ला, शर्मिला शुक्ला, दिलीप तिलक, रोहित टाकलकर, वैभव तिलक, मंदार मुले, दिनेश बावने, विनोद चौहान, स्नेह मंजरी  भागवत, कमलेश चतुर्वेदी, डॉ. कृतिका, हर्षदा चलीसगांवकर, विप्लव उपाध्याय, संतोष रेकवाल, रमेशचंद्र चौधरी, डॉ.अनुराधा सुपेकर, प्रेरणा दीवान, अरविंदर खनूजा,रीनू खनूजा, डॉ. वाटवे, दुर्गेश यादव, वेदप्रकाश आर्य आदि ने भाग लिया तथा मेघा टाकालकर, अभिजीत पुंडलिक, नम्रता पुंडलिक, पल्लवी मुले, स्वप्निल हरणे, वृषाली आपटे, अनिल जोशी, दिलीप बाकरे, उज्वला करपे, अनुराधा अरोरा, जितेंद्र तिलक, पल्लवी तिलक, उषा जोशी आदि श्रोता के रूप में शामिल हुए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top