अमलतास विशेष विद्यालय मे मनाया गया विश्व संकेत भाषा दिवस

देवास/ मोहन वर्मा । अमलतास विशेष विद्यालय मे आज विश्व संकेत भाषा दिवस मनाया गया । इस अवसर पर हॉस्टल में रहने वाले तथा पढ़ाई के लिए आने वाले दिव्यांग बच्चों ने अपनी विविध प्रतिभाओं का प्रस्तुती करण कर सभी को प्रभावित किया।
कार्यक्रम के अतिथि के रूप में सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी श्रीमती संगीता यादव तथा एक्ट ईव फाउंडेशन के अध्यक्ष समाजसेवी मोहन वर्मा उपस्थित थे। उनका स्वागत विद्यालय की प्राचार्या डॉ. भारती लाहोटिया एवं विशेष विद्यालय की टीम द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित पालकों ने भी अपने अनुभव साझा किए और बताया कि विद्यालय में दी जा रही विभिन्न थैरेपी के कारण बच्चों में सकारात्मक बदलाव स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं।
इस अभिनव आयोजन में 250 से अधिक विशेष बच्चे शामिल हुए, जिनमें से अनेक हॉस्टल में निवास करते हैं, जबकि कई अपने पालकों के साथ थैरेपी के लिए नियमित रूप से विद्यालय आते हैं।
अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि विशेष बच्चों को सबसे अधिक अपनत्व और प्यार की आवश्यकता होती है। उनके असामान्य व्यवहार को लेकर हमें धैर्य और संवेदन शीलता दिखानी चाहिए तथा उन्हें अच्छे कार्यों के लिए निरंतर प्रोत्साहित करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि पालक हमसे सहानुभूति नहीं, बल्कि सकारात्मक सहयोग की अपेक्षा रखते हैं। मानवता से भरी हमारी मुस्कान ही उनके लिए सबसे बड़ी शक्ति है। इस अवसर पर डॉ. प्रशांत, डॉ. वडनेरे सहित विद्यालय का पूरा स्टाफ, बड़ी संख्या में बच्चे एवं पालक उपस्थित रहे।