शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बगाना के छात्रों का कृषि विज्ञान केन्द्र देवास में औद्योगिक भ्रमण

देवास/ मोहन वर्मा! शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बगाना के व्यावसायिक शिक्षा के कृषि तथा प्रबंधन एवं उद्यमिता और व्यावसायिक कौशल कक्षा 9वीं एवं 11वीं के विषय के विद्यार्थियों के व्यावसायिक कौशल में वृद्धि हेतु कृषि विज्ञान केन्द्र देवास में एक दिवसीय औद्योगिक भ्रमण का आयोजन किया गया। भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को कृषि के आधुनिक तकनीकी पहलुओं तथा व्यावसायिक कौशलों से परिचित कराना था।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने प्राकृतिक खेती, फर्टिगेशन, पॉलीहाउस, वर्मी कम्पोस्ट और सब्ज़ी उत्पादन जैसे महत्वपूर्ण विषयों की प्रायोगिक जानकारी प्राप्त की। प्रधान वैज्ञानिक एवं विभागाध्यक्ष डॉ. आर.पी. शर्मा तथा डॉ. अरविंदर कौर द्वारा छात्रों को उद्यमिता, कृषि विज्ञान केन्द्र की संरचना एवं प्रबंधन, मृदा परीक्षण तथा कृषि के व्यवसायीकरण संबंधी विस्तृत जानकारी दी गई।