नवागत आयुक्त के पहले कामों से ही बंधी शहर में
सकारात्मक बदलाव की उम्मीद

देवास/मोहन वर्मा । शहर में नगर निगम आयुक्त के रूप में अपना पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद ही नवागत आयुक्त श्री दलीप कुमार जी ने अपनी कार्यशैली की बानगी प्रस्तुत कर दी। पहले ही दिन शहर और वार्डों का भ्रमण कर जमीनी हकीकत से रूबरू हुए और नागरिकों से संवाद किया।
शहर में उनका पहला कल का दिन हंगामेदार रहा।नगरनिगम में नवागत आयुक्त श्री दलीप कुमार जी ने पदभार ग्रहण के बाद पहला आदेश ए बी रोड तथा शहर में लगे फ्लेक्स निकलवाने का दिया। इधर फ्लेक्स निकालना शुरू ही हुआ था कि उधर संबंधित राजनेता सक्रिय हो गए और आयुक्त के पास पहुँच कर कार्यवाही का विरोध शुरू किया । आयुक्त का कहना था शहर हित, यातायात और सुन्दरता में बाधक बनते फ्लैक्स हटाने का काम जारी रहेगा
शाम होते होते विधायक पुत्र विक्रम सिंह अपने समर्थकों के साथ कार्यवाही और आयुक्त के खिलाफ मोर्चा निकालकर धरने पर बैठे और की जा रही कार्यवाही का विरोध किया । नगर निगम पहुँचे विधायक पुत्र विक्रम सिंह का एक वीडियो बहु वायरल हो रहा है जिसमें वे सीएसपी अग्रवाल से यह कहते दिखाई दे रहे है कि बॉस नगर निगम का ये भवन हमने बनवाया है ऐसा ना हो कि हमे ही इसे तोड़ना पड़े ।
आयुक्त की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीँ आई हालांकि आज सुबह फिर रोड के खम्भों से फ्लैक्स निकालने का वीडियो सामने आया है साथ ही एक जागरुक अधिकारी के रूप में आयुक्त वार्डों का भ्रमण करते भी नजर आए…
आय एस कैडर के नवागत आयुक्त दलीप कुमार द्वारा की गई कार्यवाही और उनकी सक्रिय शुरुवात को शहरवासियों द्वारा पसंद किया जा रहा है और इसे शहरहित में अच्छा संकेत माना जा रहा है…