देवास जूना गुजराती लोहार सुतार पांचाल समाज ने धूमधाम से किया श्री विश्वकर्मा पूजन/ महिला सशक्तिकरण की ओर कदम बढ़ाते हुए समाज ने महिला संगठन का किया गठन

Spread the love

देवास जूना गुजराती लोहार सुतार पांचाल समाज ने धूमधाम से किया श्री विश्वकर्मा पूजन/ महिला सशक्तिकरण की ओर कदम बढ़ाते हुए समाज ने महिला संगठन का किया गठन

News Banner

देवास। विगत कई वर्षों से एक मंच से एक साथ समाज द्वारा श्रीविश्वकर्मा जी का पूजन नहीं हो पा रहा था इस बार समाज द्वारा नवागत अध्यक्ष का चयन हुआ समाज फिर एक बार एक मंच पर आकर हर्षोल्लास के साथ अपने आराध्य भगवान का सपरिवार के साथ स्थानीय भगतश्री गार्डन मेंढकी रोड पर लगभग एक हजार परिवार ने हवन,पूजा अर्चना की तथा समाज,देश के हित में प्रार्थना की सभी जनमानस को रोजगार मिले सभी संपन्न हो सबको आशीर्वाद मिले इस भाव से कार्यक्रम किया गया।

कार्यक्रम में सर्व प्रथम नवागत अध्यक्ष, संयोजक सहित सभी का स्वागत किया तत्पश्चात समाज के वरिष्ठों का मंच पर सम्मान कर आशीर्वाद लिया गया। समाज का कैसे विकास हो इस विषय पर समाज के डॉ. मुकेश पांचाल ने अपनी बात रखी और कहा समाज जब तक एक होकर शिक्षा, स्वास्थ्य,ओर रोजगार स्वयं समाज को समिति के माध्यम से प्रदान नहीं करेगा तब तक समाज समृद्ध ओर खुशहाल नहीं बन सकता। केंद्र और प्रदेश स्तर पर शासन की जो जनहीत योजना चलाई जा रही है उसका समाज के घर घर तक जानकारी मिले उसका लाभ समाज को मिले यह भी समाज की प्राथमिकता हो। इस पर समिति द्वारा समाज को इस पर सहमति देते हुए कहा इस पर एक ठोस निर्णय लेकर समाज के सभी परिवारों को आवश्यकतानुसार सेवा देने का प्रयास किया जाएगा तथा ऐसे कार्यों को मूल रूप देने के लिए समाज को एकसाथ खड़ा होना पड़ेगा, ओर उसके लिए हम घर घर जाकर समाज को जानकारी देंगे तथा समाज को एक साथ रखने का प्रयास करेंगे। कार्यक्रम के दौरान समाज द्वारा समाज द्वारा सिंगावदा में खरीदी गई भूमि पर पूछे गए प्रश्न का विस्तार पूर्वक अध्यक्ष मनोज पांचाल द्वारा जवाब दिया गया ओर समाज ने उसपर अपनी लिखित सहमति दी। समाज संयोजक अर्जुन पांचाल ने अपने वक्तव्य में कहा समाज के कुछ लोगों के विचारों में दीमक की तरह गंदगी है उसे भी हमें मिटाने की आवश्यकता है और भविष्य में एक भव्य यात्रा निकालने का भी संकल्प दोहराया। कार्यक्रम के अंत में भगवान श्री विश्वकर्मा जी के जयकारों के साथ भंडारे के रूप में महाप्रसादी के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम को गति देने के लिए मंच का संचालन संगठनमंत्री राजेंद्र पांचाल ने किया ओर समाज का आभार डॉ मुकेश पांचाल ने माना ।

कार्यक्रम में संयोजक अर्जुन पांचाल टिगरिया वाले, उपाध्यक्ष संतोष पांचाल मेरखेड़ी, उपाध्यक्ष राधेश्याम पांचाल, परामर्शदाता मांगीलाल पांचाल कैलादेवी अर्जुन पांचाल लोहाना, सचिव मनोज पांचाल ताजपुर, सहसचिव विनोद पांचाल नौसराबाद , जितेंद्र पांचाल तिलक नगर, कोषाध्यक्ष ,महेश पांचाल चाणक्यपुरी, संगठन महामंत्री राजेंद्र पांचाल कलमा, युवा संगठन अध्यक्ष अशोक पांचाल मेंढकी, निगरानी समिति महेंद्र पांचाल बरोठा, हेमंत पांचाल भंवरासा, परामर्शदाता सत्यनारायण पांचाल कालानी बाग, सत्यनारायण पांचाल कमदपुर आदि बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे, उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी जीवन पांचाल ने दी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top