अमलतास हॉस्पिटल ने किया जिला जेल देवास में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

Spread the love

अमलतास हॉस्पिटल ने किया जिला जेल देवास में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

\"\"                       
देवास ।अमलतास हॉस्पिटल प्रबंधक देवास द्वारा जिला जेल देवास में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन जेल अधीक्षक श्रीमती हिमानी मनवारे व जेल उप अधीक्षक जे आर मंडलोई के निर्देशन पर कराया गया।यह  स्वास्थ्य शिविर अमलतास हॉस्पिटल के संस्थापक सुरेश सिंह भदौरिया चेयरमैन मयंक राज सिंह भदौरिया के सौजन्य से संपन्न हुआ।
अमलतास अस्पताल के जनसंपर्क प्रभारी विजय जाट ने बताया कि हॉस्पिटल की टीम द्वारा 7 महिला 4 बच्चो सहित 100 से अधिक बंदियो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। पहले देवास के रहवासियो को गंभीर बिमारियो के लिये इंदौर के हॉस्पिटल में जाना पड़ता था लेकिन जबसे अमलतास हॉस्पिटल की शुरुआत हुई है तब से देवास में ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध हो गई है। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में जितेन्द्र पुरोहित उपस्थित थे ।
स्वास्थ्य शिविर में अमलतास हॉस्पिटल के प्रबंधक विजय जाट के नेतृत्व में डॉ. योगेश लोक्ष ,डॉ. दिया वर्मा डॉ.अंतिम बाला कुमावत,डॉ आलोक सिंह,डॉ. मोबिन मंसूरी,डॉ.सल्तनत खान,डॉ ताहिर खान,डॉ.अपूर्व गुप्ता ,डॉ. शगुफ्ता खान,मयंक शर्मा,जितेंद्र मालवीय।दंत रोग विभाग, मेडिसिन विभाग,सर्जरी विभाग, एवं महिला रोग विशेषज्ञ की टीम अपनी जाँच मशीनो एवं उपकरणो से लेस एंबुलेंस लेकर जिला जेल पहुँची व नि:शुल्क दवाईयाँ उपलब्ध कराई गई।

\"\"

         कार्यक्रम की शुरूआत में अतिथियो द्वारा दीप प्रज्जवलित किया गया उसके बाद जेल अधीक्षक हिमानी मनवारे ने मुख्य अतिथि जितेन्द्र पुरोहित व अमलतास हॉस्पिटल के प्रबंधक विजय जाट का स्वागत किया। विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित समाजसेवी धमेन्द्रसिंह चौहान का स्वागत जेल के डॉक्टर द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन वैशाली भारद्वाज ने किया व डॉ. नीलेश मंडलोई ने आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top