बेअरलॉकर उद्योग ने फिर दी बच्चों को 150 सेट फर्नीचर की सौगात
देवास/ मोहन वर्मा । हम अपने जीवन में हमेशा दूसरों की मदद के लिए तैयार रहें। एक जिम्मेदार शहरी और बेहतर इन्सान बनकर अच्छे समाज के निर्माण में भागीदार बनें । पढ़ाई के साथ आसपास चौकन्नी नजरें रखें और खुद के सर्वागीण विकास के साथ दूसरों के लिए एक उदाहरण बनें । ये बात पंचायत सीईओ ज्योति शर्मा ने चिमनाबाई हाईस्कूल की बालिकाओं को सम्बोधित करते हुए कही । वे बेअरलॉकर उद्योग द्वारा स्कूल में दिए गए 150 सेट फ़र्नीचर के लोकार्पण के अवसर पर मुख्य अतिथि रूप में बोल रही थी।
बेअरलॉकर उद्योग के सीएसआर प्रबंधक प्रवीण शर्मा तथा प्रोजेक्ट समन्वयक एक्ट ईव फाउंडेशन अध्यक्ष मोहन वर्मा ने बताया कि फर्नीचर लोकार्पण के इस कार्यक्रम में जिला शिक्षाधिकारी हरिसिंह भारतीय,डीपीसी अजय मिश्रा,बीआरसी किशोर वर्मा,बेअरलॉकर उद्योग से सुश्री मुस्कान राजानी उपस्थित थे ।
उल्लेखनीय है कि एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा अभी तक 62 स्कूलों में 2500 से अधिक फर्निचर भेंट किए जा चुके है जिनमें से 41 स्कूलों में 1750 से अधिक फर्नीचर की भागीदारी बेअरलॉकर उद्योग की रही है । कार्यक्रम के आरम्भ में अतिथियों का स्वागत स्कूल प्राचार्य राजू सातपूते ने किया,संचालन मोहन वर्मा ने तथा आभार संजय जोशी ने माना ।कार्यक्रम में किशोर असनानी,ईसाक शेख,विनोद भाई सहित स्कूल स्टाफ उपस्थित था ।