बिजनेसमैन क्रिकेट क्लब (बीएमसीसी) की भव्य सांस्कृतिक संध्या 70 कपल्स ने दी रंगारंग प्रस्तुतियाँ/2005 से सक्रिय क्लब के 120 कपल्स में से 70 प्रतिभागियों ने रवीन्द्र नाट्य गृह में रचाई यादगार शाम

Spread the love

बिजनेसमैन क्रिकेट क्लब (बीएमसीसी) की भव्य सांस्कृतिक संध्या 70 कपल्स ने दी रंगारंग प्रस्तुतियाँ/2005 से सक्रिय क्लब के 120 कपल्स में से 70 प्रतिभागियों ने रवीन्द्र नाट्य गृह में रचाई यादगार शाम

News Banner

इंदौर/देवास। दशहरा मैदान पर वर्ष 2005 से निरंतर क्रिकेट खेल रही बिजनेसमैन क्रिकेट क्लब (बीएमसीसी) की पारिवारिक एकजुटता और उत्सवधर्मिता का सुंदर उदाहरण शनिवार शाम को रवीन्द्र नाट्य गृह में देखने को मिला। क्लब द्वारा आयोजित इस पारिवारिक सांस्कृतिक संध्या में कुल 70 कपल्स ने मंच पर चार टीमों में बंटकर शानदार प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें नृत्य, फ्यूज़न, ड्रामा और परोड़ी का मनोरंजक संगम रहा।

क्लब के कुल 120 कपल्स नियमित रूप से वर्ष भर क्रिकेट गतिविधियों में भाग लेते हैं। दशहरा मैदान पर हर दिन प्रैक्टिस और सीजन बॉल क्रिकेट के जरिए वे न सिर्फ खेल को जिंदा रखते हैं, बल्कि आपसी रिश्तों में गहराई भी लाते हैं।

कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा प्रस्तुत एक भावपूर्ण वंदना से हुई। इसके बाद मंच पर अलग-अलग आयु वर्ग और थीम के आधार पर नृत्य, जोड़ी फ्यूज़न, हँसी से भरपूर कॉमेडी ड्रामा और परिवारों की साझा प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिसने दर्शकों को भावविभोर कर दिया।

रवीन्द्र नाट्य गृह में परिवार के सदस्यों के बीच हर प्रस्तुति पर तालियों की गड़गड़ाहट से माहौल गूंजता रहा। क्लब की यह कोशिश सराहनीय रही कि मैदान से मंच तक, हर जगह टीम भावना और पारिवारिक सामूहिकता को प्राथमिकता दी गई।

क्लब के पुरुषोत्तम शर्मा राजेश गट्टानी सोनू जैन विकास जैन ने सभी सहभागियों और दर्शकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह आयोजन सिर्फ एक सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि क्लब की वर्षों पुरानी साझेदारी और दोस्ती का उत्सव था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top