सुविधाओं का लाभ लेकर बच्चे घर,परिवार और शहर का नाम रोशन करें – जिला कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने कहा

देवास/ मोहन वर्मा l सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को शासन,प्रशासन,समाजसेवियों और उद्योगों द्वारा जो सुविधाएं प्रदान की जा रही है उन सुविधाओं का लाभ लेकर बच्चे घर,परिवार और शहर का नाम रोशन करें। समाज में व्याप्त कमियों को सामुहिक प्रयासों से दूर किया जा सकता है । यह बात जिला कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने चिमनाबाई हायस्कूल की बालिकाओं को संबोधित करते हुए कही। श्री सिंह स्कूल में आयडीबीआई बैंक द्वारा बच्चों को ई लर्निंग के लिये दिये कम्प्यूटर सेट लोकार्पण के अवसर पर बोल रहे थे।आपने बच्चों को पढ़ाई के साथ तकनीक को अपनाने और बेहतर भविष्य के लिए पढ़ाई पर जोर देने की सीख भी दी।
आयडीबीआई बैंक ने आज चिमनाबाई हायस्कूल में दो कम्प्यूटर सेट तथा बिंजाना प्राथमिक विद्यालय में 15 सेट फर्नीचर भी प्रदान किये ।
कार्यक्रम के समन्वयक एक्ट-ईव फाउंडेशन अध्यक्ष मोहन वर्मा ने बताया कि बैंक द्वारा अपने सीएसआर मद से बच्चों को ये सौगात दी है । कार्यक्रम में अतिथि रूप में आयडीबीआई बैंक के क्षेत्रीय उप महाप्रबंधक सचिन नागपाल तथा समन्वयक शिल्पा आठवले, शाखा प्रबंधक रोहित भदौरिया,श्याम व्यास,डीपीसी अजय मिश्रा उपस्थित थे।
आयडीबीआई बैंक के क्षेत्रीय उप महाप्रबंधक सचिन नागपाल ने जहां शहर और जरुरतमंदों की मदद में हरसंभव सहायता की बात की वहीं ,डीपीसी अजय मिश्रा ने भी जिले के स्कूलों की समस्याओं को प्राथमिकता से दूर करने के संकल्प को दोहराया।
जिलाधीश ने शाला के जर्जर भवन के साथ नव निर्मित भवन का भी अवलोकन किया और जरूरी निर्देश भी दिए । शाला की और से अतिथियों का स्वागत प्रभारी प्राचार्य राजू सातपूते ने किया, कार्यक्रम का संचालन मोहन वर्मा ने किया तथा आभार संजय जोशी ने माना।