यशवंत तिवारी देवास यातायात सलाहकार समिति के अध्यक्ष चुने गये ।

Spread the love

यशवंत तिवारी देवास यातायात सलाहकार समिति के अध्यक्ष चुने गये

देवास/मोहन वर्मा देवास जिला यातायात सलाहकार समिति के चुनाव मंगलवार को संपन्न हुए। इन चुनावों में यशवंत तिवारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी देवेंद्र खंडेलवाल को 29 मतों से पराजित कर जीत का परचम लहराया।

चुनाव अधिकारी निलेश पाटीदार और आशीष जाजु ने निर्वाचन की प्रक्रिया आरंभ की। यशवंत तिवारी, देवेंद्र खंडेलवाल और सुनिल चंदेल ने अध्यक्ष पद हेतु नामांकन दाखिल किये। नाम वापसी के समय श्री चंदेल ने अपना समर्थन यशवंत तिवारी को देते हुए नाम वापस ले लिया। जिसके परिणाम स्वरूप देवेंद्र खंडेलवाल और यशवंत तिवारी के बीच सीधी चुनावी जंग मतदान के दौरान देखी गई। कुल 82 लोगों को मतदान का अधिकार समिति की ओर से दिया गया था जिसमें से 73 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए मतदान किया।

 

  मतदान के बाद चुनाव अधिकारी के द्वारा मतगणना आरंभ की गई जिसमें प्रारंभिक रुझान से ही यशवंत तिवारी का पलड़ा एक तरफा भारी नजर आया ।यशवंत तिवारी को इस समिति के चुनाव में कुल 50 मत मिले जबकि प्रतिद्वंदी देवेंद्र खंडेलवाल को 21 मत लेकर ही संतोष करना पड़ा। दो मत निरस्त हुए हैं। चुनाव अधिकारी के द्वारा चुनाव परिणाम की घोषणा किए जाने के साथ ही क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में उत्साह और हर्षो उल्लास का वातावरण निर्मित हो गया सभी यातायात सलाहकार बंधुओ के द्वारा श्री तिवारी को बधाई देते हुए विजय माला पहनाई गई।

यह विदित रहे की देवास जिला क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में देवेंद्र खंडेलवाल गुट वर्चस्व में रहा है। चुनाव परिणाम आने के पहले तक यह अंदाज नहीं लगाया जा सकता था कि इस गुट को ऐसी पराजय का सामना करना पड़ेगा ।

श्री तिवारी के विजयी होने पर विधायक श्रीमती गायत्री राजे  द्वारा आशीर्वाद स्वरूप शुभकामनाएं प्रेषित की तथा दिलीप विजयवर्गीय, पूर्व पार्षद हेमंत भावसार, रोहित पाटनी, आशीष जायसवाल, राजेंद्र पंचोली, गौरव कुशवाहा,धर्मेंद्रचौहान,संजय पोराणिक, राकेश वर्मा, भूपेंद्र मौर्य ,अनिल चौहान, लखन महेश्वरी ,हैदर भाई, अंतिम खंडेलवाल, फूल सिं,ह संजय पाठक, विनोद सिंह राजोदा, उस्मान भाई मनोज जैन शकील भाई प्रवीण शर्मा सहित श्री तिवारी समर्थको ने बधाई देकर पुष्प माला से स्वागत किया। तत्पश्चात श्री तिवारी का विजय जुलूस उनके निवास स्थान पहुंचा जहां तिवारी परिवार के द्वारा स्वल्पहार कराकर सभी का आभार व्यक्त किया गया साथ ही गोमती नगर के रहवासियों ने भी तिवारी का भावभीना स्वागत कर शुभकामनायें दी

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top