बेअरलॉकर उद्योग ने दिए छह स्कूलों को 200 सेट फर्नीचर, वंचित महिलाओं को 10 धुंआ रहित चूल्हे भी भेंट

Spread the love

बेअरलॉकर उद्योग ने दिए छह स्कूलों को 200 सेट फर्नीचर, वंचित महिलाओं को 10 धुंआ रहित चूल्हे भी भेंट

देवास । जिलाधीश ऋतुराज सिंह की मंशानुसार जिले के सभी स्कूलों को फर्नीचर युक्त करने के अभियान में जुटे बेअरलॉकर उद्योग द्वारा एक्ट ईव फाउंडेशन के समन्वय से शुक्रवार को जिले के उदयनगर क्षेत्र में मगरादेह की एकीकृत शाला में 90 सालीपूरा प्रावि में 15, सुकूपुरा में 10,पठारीपुरा में 15 तथा उदयनगर के कस्तूरबा कन्या छात्रावास में
70 सेट सहित कुल 200 सेट फ़र्नीचर भेंट किया जिससे 600 से अधिक बच्चे लाभान्वित होंगे ।

इसके साथ ही वंचित वर्ग की महिलाओं को 500 धुंआरहित होकर इनसे ईंधन की खपत में 60 प्रतिशत की बचत होती है ।पर्यावरण फ्रेंडली चूल्हे वितरित किए जाने के लक्ष्य की शुरुआत में दस महिलाओं को चूल्हे भेंट किए। बाकी 490 चूल्हे भी उदयनगर क्षेत्र में भेंट किए जाने हैं । विदित हो कि बेअरलॉकर उद्योग द्वारा गत वर्ष भी 500 चूल्हे खिवनी वन क्षेत्र के रहवासियों को भेंट किए गए थे।

बेअरलॉकर उद्योग प्रबंधक प्रवीण शर्मा तथा सीएसआर समन्वय एक्टईव फाउंडेशन अध्यक्ष मोहन वर्मा ने बताया कि लोकार्पण के इन कार्यक्रमों में अतिथि रूप में क्षेत्र के पूर्व जनपद सदस्य और सामाजिक कार्यकर्ता नंदुसिंह रावत,बीआरसी कयूम खान बनारसी,संकुल प्राचार्य परमार सर,सरपंच कमला बाई भार्गव,विजेंद्र सिंह डांगी,जनपद सदस्य रामसिंह सोलंकी,हॉस्टल वार्डन राधा जामले,विश्वागी
वडनेरे तथा बेअरलॉकर उद्योग की सुश्री श्रेयांशी गुप्ता तथा रिया कंवर उपस्थित थे ।

अतिथियों ने जिले के पिछड़े क्षेत्र उदयनगर मे वंचित वर्ग के बच्चों को फर्निचर सुविधा तथा महिलाओं को धुंआरहित पर्यावरण फ्रेंडली चूल्हे दिए जाने के लिए बेअरलॉकर उद्योग तथा एक्ट ईव फाउंडेशन का आभार माना। उल्लेखनीय है कि बेअरलॉकर उद्योग तथा एक्ट ईव फाउंडेशन के इस संयुक्त अभियान में अब तक 60 से अधिक स्कूलों में
2200 से अधिक फ़र्नीचर सेट दिए जा चुके है जिनमें
से बेअरलॉकर उद्योग का 40 स्कूलों में 1600 फ़र्नीचर का सराहनीय योगदान रहा है ।

कार्यक्रम में शक्तिसिंह कुशवाह,विनोद यादव, गोपाल मुजालदे,नानुराम वर्मा,अमरसिंह माली,सुभाष मालवीय,राकेश सर,प्रेम कानूडीया, शोभाराम, आपसिंह,श्यामलाल कनासिया, ध्यानसिंह, सज्जनसिंह तंवर,एमसिंह मौर्य,आस्था जैन
उपस्थित थे  कार्यक्रम का संचालन गिरिजैद्र वर्मा ने किया

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top