ज्वेलरी एक्सपो में देश विदेश के नामचीन ज्वेलर्स ने लिया भाग।
देवास/मोहन वर्मा मध्यप्रदेश की धरती एक बार फिर सुनहरे इतिहास की गवाह बनी जब जेडीडब्ल्यूए ने एआईजीएफ और सीएआईटी के समर्थन तथा ग्लैम बॉक्स के साझेदारी में दो दिवसीय ज्वेलरी एक्सपो का आयोजन किया। देश और विदेश के सैकड़ों नामचीन ज्वेलर्स ने इस आयोजन में भाग लेकर इसे ऐतिहासिक बना दिया।
कार्यक्रम ज्वेलर्स डेवलपमेंट वेलफेयर एसोसिएशन मध्य प्रदेश द्वारा भोपाल में आयोजित किया गया था जिसके मुख्य अतिथि विश्वास सारंग खेल मंत्री थे जिन्होंने कान्हा फन सिटी में ज्वैलरी एग्जिबिशन का उद्घाटन भी किया। विशेष अतिथि मनोज कटारे बीजेपी कार्य समिति सदस्य भी उपस्थित थे।
प्रथम दिन बड़े उत्साह और जोश के साथ प्रदेश के 40 जिलों से आए लगभग 1000 व्यापारियों ने उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया और ज्वैलरी एग्जिबिशन में आए हुए बाहर के व्यापारियों से अपने व्यापार संबंधित जानकारियां ली और नए-नए आभूषणों का अवलोकन किया। शाम को ज्वेलर्स डेवलपमेंट वेलफेयर एसोसिएशन और एग्जीबिशन में आए हुए मुख्य व्यापारियों द्वारा आयोजित फैशन शो का भी आयोजन हुआ जो कि मप्र में पहली बार ज्वेलर्स डेवलपमेंट एसोसिएशन ने प्रायोजित किया था। व्यापारियों ने कार्यक्रम में नए अनुभव प्राप्त किया और उन्होंने अनुभव किया मानो हम मुंबई के किसी बड़े ज्वैलरी शो में भाग ले रहे हैं पहले दिन ज्वैलरी प्रदर्शनी पूरी तरह सफल रही।
द्वितीय दिन मुख्य अतिथि रहे उनके समक्ष ज्वेलर्स डेवलपमेंट वेलफेयर एसोसिएशन मप्र महासचिव संतोष सराफ ने मप्र सहकारी ऋण मुक्ति अधिनियम की विसंगतियों के संबंध में व्यापारियों को हो रही परेशानियों से अवगत कराया और मांग करी की साहूकार और सूदखोर में अंतर होना बहुत जरूरी है और नोटिफाई एरिया की नए सिरे से सीमांकन होना चाहिए।
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच से यह महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि मप्र के साहूकार कानून का सरलीकरण किया जाएगा, ताकि व्यापारियों को अनावश्यक अड़चनों से मुक्ति मिल सके। उन्होंने पारंपरिक व्यापार को नए युग की जरूरतों के अनुसार सशक्त बनाने पर जोर दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नरेंद्र शिवाजी पटेल राज्य स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष महासचिव संतोष सराफ द्वारा व्यापारियों की सुरक्षा हेतु शस्त्र लाइसेंस की मांग की गई और कहा गया की बड़े शास्त्र के लाइसेंस को सरकार दे रही है, परंतु छोटे शस्त्र लाइसेंस की प्रक्रिया बहुत जटिल है। इसको सरल बनाया जाए, क्योंकि सोने एवं चांदी के भाव में भारी वृद्धि होने से लूट की डकैती की घटनाएं बढ़ रही है व्यापारी को अपनी सुरक्षा हेतु शस्त्र लाइसेंस दिए जाना आवश्यक है। उनके द्वारा आश्वासन दिया गया है कि आपका प्रतिनिधिमंडल आकर के मुझे मिले हालांकि यह मेरा कार्य क्षेत्र नहीं है परंतु फिर भी मैं आपकी बात को माननीय मुख्यमंत्री महोदय के समक्ष आवश्यक रखूंगा आप जितनी जल्दी हो सके अपना प्रतिनिधिमंडल लेकर मुझसे संपर्क कर ले।
प्रमुख अतिथि के रूप में दिल्ली से पधारे सांसद एवं सीएआईटी के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने भारत के रिटेल सेक्टर में हो रहे तीव्र परिवर्तन और उसमें ज्वेलरी व्यापार के भविष्य की दिशा पर प्रेरणादायी विचार साझा किए। उन्होंने एआई और डिजिटल टेक्नोलॉजी के युग में परंपरागत व्यापार को मजबूत करने की आवश्यकता जताई, और कहां की कोई भी समस्या के लिए आप मुझे अपनी समस्या बताएं मैं आपकी पूरी मदद करते हुए जिस विभाग का भी कार्य है उनके अधिकृत अधिकारियों से आपका अपॉइंटमेंट करवा के आपकी समस्या के जो भी समाधान होंगे उनके माध्यम से हल करने का प्रयास करूंगा विशेष अतिथि के रूप में विदिशा विधायक श्री प्रमोद टंडन जी भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में एआईजेजीएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज अरोड़ा (दिल्ली) तथा राष्ट्रीय महामंत्री नितिन केडिया (मुंबई) विशेष रूप से उपस्थित थे। जिन्होंने उद्योग से जुड़े प्रमुख मुद्दों को सबके सामने रखते हुए राष्ट्रीय स्तर पर संगठन की भूमिका को रेखांकित किया।
इस पूरी ऐतिहासिक पहल के प्रमुख सूत्रधार रहे जेडीडब्ल्यूए के महासचिव संतोष सर्राफ, जिनकी नेतृत्व क्षमता और दूरदर्शिता के बिना यह आयोजन संभव न हो पाता। उन्होंने इस कार्यक्रम को न केवल एक व्यापारिक मंच बल्कि एक सामाजिक और सांस्कृतिक संगम बना दिया। यह एक्सपो न केवल व्यापारियों के लिए एक सुनहरा अवसर बना, बल्कि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल को एवं प्रदेश के समस्त सर्राफा व्यापारियों के व्यापार को एवं प्रदेश के ज्वेलरी उद्योग को भारत के मानचित्र पर एक नई पहचान भी दिलाई।
इस कार्यक्रम में ज्वेलर्स डेवलपमेंट वेलफेयर एसोसिएशन मध्य प्रदेश के अध्यक्ष संजय जैन देवास एवं कोषाध्यक्ष कृष्ण मुरारी अग्रवाल हरदा ने आभार व्यक्त किया गया ज्वेलर्स डेवलपमेंट वेलफेयर एसोसिएशन मध्य प्रदेश के इस दो दिवसीय कार्यक्रम में प्रदेश के लगभग 40 जिलों के 3500 व्यापारियों ने भाग लिया और नए आभूषण नई तकनीकी और नए-नए डिजाइनों के साथ अपने भविष्य के व्यापार की रूपरेखा तैयार की।