पिछड़ा वर्ग छात्रावास में बेअरलॉकर उद्योग ने लगाया सोलर सिस्टम..पंचायत सीईओ ज्योति शर्मा ने किया लोकार्पण..
देवास /मोहन वर्मा । शहर के उद्योग बेअरलॉकर इन्डिया द्वारा अपने सीएसआर फंड से किये जा रहे प्रोजेक्ट के तहत पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास मे सोलर सिस्टम लगाया गया है जिसका लोकार्पण आज जिला पंचायत सीईओ ज्योति शर्मा ने किया ।
उद्योग के सीएसआर प्रबंधक प्रवीण शर्मा तथा सीएसआर सहयोगी एक्ट ईव सोसायटी अध्यक्ष मोहन वर्मा ने बताया कि छात्रावास की जरूरत को देखते हुए उद्योग द्वारा 19 किलोवाट का सोलर यहाँ लगाया गया है ।
सोलर सिस्टम के लोकार्पण अवसर पर जिला पंचायत सीईओ ज्योति शर्मा ने बेअरलॉकर इन्डिया का आभार व्यक्त किया और उपस्थित छात्रों को अपने उद्बोधन मे कहा कि समाज के जरुरतमंद लोगों की सहायता की जिस भावना के साथ उद्योग ने यह भेंट छात्रावास मे दी है उससे प्रेरणा लेकर आप लोगों को भी जीवन में जब भी आप सक्षम हों हमेशा दूसरों की मदद करनी चाहिये । पंचायत सीईओ ज्योति शर्मा का स्वागत सपना खरते चौहान ने किया ।
उल्लेखनीय है कि बेअरलॉकर द्वारा इसके पूर्व छात्रावास को आरओ तथा वाटर कूलर भी भेंट किया जा चुका है तथा शहर के जिला चिकित्सालय,माता टेकरी तथा दृष्टिहीन कन्या शाला मे भी सोलर सिस्टम लगाया जा चुका है ।
कार्यक्रम में बेअरलॉकर के प्रदीप सिंह, सुश्री आश्लेषा, किशनसिंह कुशवाह,बलराम, हॉस्टल वार्डन शरद तिवारी सहित अनेक व्यक्ति उपस्थित थे ।