लव जिहाद के खिलाफ़ प्रखर राष्ट्रवादी काजल हिन्दुस्तानी ने भरा नागरिकों में जोश

Spread the love

लव जिहाद के खिलाफ़ प्रखर राष्ट्रवादी काजल हिन्दुस्तानी ने भरा नागरिकों में जोश ।

देवास/मोहन वर्मा । बुधवार शाम शहर में हुए आयोजन में पधारे वक्ताओं नें अपनी सांस्कृतिक विरासत को बचाने के लिए रानी अहिल्याबाई,वीर सावरकर और अन्य इतिहास नायकों के उदाहरणों के साथ बड़ी संख्या में उपस्थित नागरिकों में जोश भर दिया

मुख्य वक्ता जामनगर गुजरात से आई काजल हिन्दुस्तानी ने अपने जोशीले उद्बोधन मे उपस्थित लोगों खासकर महिलाओं को लव जिहाद के खतरे से आगाह करते हुए कहा कि सोशल मीडिया,टीवी सीरियल और ओटीटी के षडयंत्रों को समझें कि किस तरह इनके माध्यम से विधर्मी हमारे परिवार की बेटियों को बरगला रहे है । हम समय रहते सचेत नहीँ हुए तो बहुत देर हो जायेगी । आपने दिनोंदिन बढ़ती लव जिहाद की घटनाओं के ख़िलाफ़ क्या और कैसे खडे होकर विरोध करना है विस्तार से बताया ।

हिन्दू बालिकाओं और महिलाओं की जागरुकता के लिए हुए इस कार्यक्रम में उज्जैन,भोपाल और गुजरात से प्रखर वक्ता आमंत्रित किए थे । भोपाल से आईं राजश्री जोशी ने लोकमाता अहिल्याबाई के तीन सौ बरस पहले के जीवन संघर्षों और सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ उनके जनजागरण के प्रयासों पर अपनी बात रखी तो उज्जैन से आये प्रदीप त्रिपाठी ने देश की आज़ादी मे वीर सावरकर की भूमिका और उनके संघर्षों की बात की ।

यह आयोजन शहर की सामाजिक संस्था जन चेतना द्वारा वीर सावरकर जयन्ती पर होटल रामाश्रय परिसर में आयोजित किया गया था। शाम तेज बारिश के बाबजूद इस गम्भीर विषय को सुनने बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में संस्था प्रमुख पार्षद अजय तोमर, पार्षद प्रवीण वर्मा, पूर्व प्राधिकरण अध्यक्ष राजेश यादव ने भी संस्था और कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी । कार्यक्रम का संचालन साक्षी शर्मा ने किया।

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top