देवास पुलिस ने किया 27.50 लाख की चोरी का 30 दिन में पर्दाफाश

Spread the love

देवास पुलिस ने किया 27.50 लाख की चोरी का 30 दिन में पर्दाफाश/ लगातार 30 दिन तक पुलिस के अथक प्रयास, 50 पुलिसकर्मियों की 10 पृथक-पृथक टीमों ने 02 राज्यों के 06 जिलों में 15 स्थानो पर दी दबिश/190 कि.मी. के मार्ग पर लगे 450 सीसीटीव्ही फरेंज का किया अवलोकन/ ऑपरेशन त्रिनेत्रम” के तहत लगे कैमरों का नेटवर्क और गांव-गांव में बनाए गए व्हाट्सएप कम्युनिटी ग्रुप ने फिर से साबित की अपनी अहमियत/ कैमरो से मिले फुटेज को व्हाट्‌सएप कम्युनिटी गुप में किया था पुलिस ने फॉस्वर्ड/  रेकी कर चोरी की वारदात को दिया था अजाम पूर्व में भी आरोपियों पर पंजीब‌द्ध हैं दर्जनों अपराध / चोरी गया सम्पूर्ण मधुका जप्त, 02 आरोपी गिरफ्तार।


देवास/मोहन वर्मा । दिनांक 25.04.25 को फरियादी अनन कुमार सोनी पिता कमल प्रसाद सोनी निवासी सराफा चौक बकतरा थाना शाहगंज जिला सीहोर ने अपने मित्र हर्षल सोनी के साथ थाना खातेगांव आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि में बालाजी ज्वेलर्स के नाम बकतरा थाना शाहगंज जिला सीहोर अन्तर्गत दुकान संचालित करता हूँ। मेरे मित्र हर्षल सोनी जिनकी वैष्णवी ज्वेलर्स के नाम से सराफा चौक बकतरा में दुकान है। हम दोनो करीब दो सालो से जे. एल् एल् मालवीय बस जो कि बस्ती से इन्दौर चलती हैं के ड्राइवर बबलू कुश्वाह के माध्यम से सोने-चाँदी के आभुषण रिपेयर करने एवं नये आभूषण तैयार कराने के लिये इन्दौर के व्यापारियों एवं कारीगरो के पास भेजते हैं।

हर बार की तरह दिनाक 24.04.25 को भी हम दोनों ने रिपेयरिंग वाले सोने के आभूषण (गला हुआ सोना) कीमत करीब 24.10 लाख रूपये एवं नगदी 3-40 लाख रुपये अलग अलग पैकेट में रख कर मालवीय बस में बकतरा से इन्दौर जाने के लिये रखे थे जो अगले दिन सुबह 08:00 बजे इन्दौर में व्यापारी को प्राप्त करना थे। अगले दिन दिनांक 25 04:2025 को सुबह करीब 08.00 बजे व्यापारी ने फोन कर बताया कि पार्सल बस मे नहीं हैं। ड्रायवर से बात करने पर ज्ञात हुआ कि बरेली से इन्दौर जाने के लिये दो व्यक्ति बस में बैठे थे जब बस रात्री करीब 2.15 बजे जायसवाल ढाबा खातेगांव पर रुकी तो उक्त दोनो व्यकि वहीं उतर गये। दोनो व्यक्तियो पर पार्सल चोरी करने की शंका है।
घटना की सूचना मिलते ही तत्काल थाना प्रभारी खातेगांव श्री विक्रांत झांझोट मय फोर्स के घटनास्थल पहुंचे एवं घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीव्ही फुटेज चेक किये गये जिसमें ड्राइवर द्वारा बताये गये व्यक्तियों द्वारा चार-चार चम में चढ़ना उतरना एवं झोले में कुछ ले जाना कैद हुआ। उक्त घटना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना खातेगांव में अपराध क्रमांक 342/20 342/7075 पारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया

उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देवास थी पुनीत पुनीत गेहलोद द्वारा अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी कर चोरी में गया मथुका बरामद करने देत निर्देशित किया गया। | निर्देशित किया गया। जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती सौम्या जैन के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कन्नौद श्री आदित्य तिवारी के निर्देशन में थाना प्रभारी खातेगाव श्री विक्रांत झांझोट के नेतृत्व में 04 विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों के द्वारा तकनीकी साक्ष्या, भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय कर बरेली जिला रायसेन से खातेगांव करीब 190 किमी की दूरी के लगभग 450 सीसीटीव्ही फुटेज चेक किये जाकर प्राप्त संदिग्धों की फटन भी देवास पुलिस द्वारा गाँव-गाँव में बनाये गये व्हाट्सएप वम्युनिटी ग्रुप एवं सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर किया गया।

तकनीकी साक्ष्यों एवं विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर से संदिग्ध मंगल उर्फ गंगू को पुलिस अभिरक्षा में लेकर प्रारंभिक पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि उसने अपने साथी राजा पिता आजाद सिंग के साथ मिलकर रेकी कर दिनांक 24.04.25 को चरेली बस स्टेण्ड से इन्दौर के लिये बस में बैठना एवं बकतरा में व्यापारी के द्वारा सोने का पार्सल रखने पर खातेगांव में बस के स्टॉप के दौरान बेग चोरी करना स्वीकार किया।
आरोपी मंगत के साथी राजा पिता आजाद सिंह को गिरफ्तार कर दोनो आरोपियों के कब्जे से घटना में चोरी गया समस्त मथुका (सोने के आभुषण एवं नगदी) को जप्त कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं। दोनों आदतन अपराधियों पर अनेक प्रकरण दर्ज है । पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने टीम को दस हजार की राशि से पुरस्कृत करने की घोषणा की है ।

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top