लव जिहाद जैसे गम्भीर विषय पर संस्था ज़न चेतना का आयोजन 28 को

Spread the love

लव जिहाद जैसे गम्भीर विषय पर संस्था ज़न चेतना का आयोजन 28 को

देवास/मोहन वर्मा । शहर की सामाजिक संस्था जनचेतना द्वारा आगामी 28 मई वीर सावरकर जयन्ती पर लव जिहाद जैसे गम्भीर विषय पर एक अभिनव आयोजन किया जा रहा है । हिन्दू बालिकाओं और महिलाओं की जागरुकता के लिए होने वाले इस कार्यक्रम में उज्जैन,भोपाल और गुजरात से प्रखर वक्ता आमंत्रित किए हैं। इस सम्बंध में आज एक पत्रकार वार्ता आयोजित कर जानकारी साझा की गई ।

संस्था प्रमुख पार्षद अजय तोमर ने बताया कि समाज में बढ़ती लव जिहाद जैसी घटनाओं को देखते हुए समाज में जागरुकता जरूरी है और इसीलिए संस्था द्वारा वीर सावरकर जयन्ती 28 मई को यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । होटल रामाश्रय परिसर में होने वाले इस कार्यक्रम में गुजरात से श्रीमती काजल हिंदुस्तानी,भोपाल से डॉ प्रदीप त्रिपाठी और उज्जैन से श्रीमती राजश्री जोशी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे ।

संस्था की मातृ शक्ति ने प्रेस वार्ता में जानकारी साझा की । पार्षद रितु सावनेर ने संस्था परिचय देते हुए अबतक की गतिविधियों की जानकारी दी । श्रेया चौबे ने बताया कि डॉ प्रदीप त्रिपाठी भोपाल वीर सावरकर जी के जीवन और उनके सामाजिक योगदान के बारे में बताएंगे वहीं श्रीमती राजश्री जोशी उज्जैन लोक माता अहिल्याबाई की 300 वी जन्म शताब्दी वर्ष पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत करेंगी । श्रीमती मिथिलेश सोनी ने लव जिहाद के विरुद्ध इस कार्यक्रम की जरूरत क्यों विषय पर अपनी बात रखते हुए उपस्थित मीडिया से इसे बहु प्रचारित करने का अनुरोध किया जिससे अधिक से अधिक बालिकाएं और महिलाएं इसका लाभ ले सकें। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता गुजरात की श्रीमती काजल हिन्दुस्तानी होगी ।
इस अवसर पर पार्षद उषा खत्री,अल्पना तोमर,श्रेया डोगरा ने भी सभी से कार्यक्रम में उपस्थित रहने की अपील की है। कार्यक्रम का संचालन साक्षी शर्मा ने किया

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top