राधाबाई स्कूल की बेटियों को मिली फर्नीचर और पंखों की सौगात
देवास /मोहन वर्मा । शहर के शा प्रा कन्या शाला राधाबाई में
आज बालिकाओं को बेअरलॉकर उद्योग के सौजन्य से 40 सेट फर्नीचर और एक्टईव सोसायटी के एक सदस्य द्वारा तीन पंखों की सौगात दी गई ।
फर्नीचर लोकार्पण के इस कार्यक्रम मे अतिथि रूप में बेअरलॉकर उद्योग के मैनेजिंग डायरेक्टर जयेन मोदी,पर्चेस हेड मुकेश मेहता,जिला शिक्षा अधिकारी हरिसिंह भारतीय,बीईओ अजय सोलंकी, बीआरसी किशोर वर्मा उपस्थित थे ।
बेअरलॉकर उद्योग के सीएसआर हेड प्रवीण शर्मा तथा सीएसआर सहयोगी एक्ट ईव एजुकेशन & सोशल वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष मोहन वर्मा ने बताया कि स्कूल में बच्चियों की जरुरत को देखते हुए यहाँ 40 सेट फर्नीचर भेंट किए गए। एक्ट ईव संस्था के एक साथी ईसाक शेख द्वारा यहीं कार्यरत अपनी दिवंगत पत्नि की स्मृति में तीन पंखे भी भेंट किए गए।
मुख्य अतिथि जयेन मोदी ने समाज के जरुरतमंदों की मदद के लिये कम्पनी द्वारा हमेशा सहयोग की बात करते हुए कहा कि जिले में जमींन पर बैठकर पढ़ाई करने वाले बच्चों को अब तक 1200 फ़र्नीचर सेट कम्पनी द्वारा दिए जा चुके हैं और आगामी माह में विभिन्न स्कूलों में पांच सौ सेट और दिए जायेंगें।
शिक्षा अधिकारी भारतीय ने बेअरलॉकर उद्योग तथा
एक्ट ईव सोसायटी के प्रयासों की सराहना की और इसे अनुकरणीय बताया।
एक्ट,ईव सोसायटी के अध्यक्ष मोहन वर्मा ने संस्था के द्वारा अपने दस सालों की उपलब्धियां बताई और कहा कि अब तक समाजसेवियों और उद्योगों की सहायता से 55 स्कूलों में 2000 सेट फ़र्नीचर,15 स्कूलों में सेनेटरी पैड मशीन तथा तीन स्कूलों को आरओ सिस्टम दिए जा चुके हैं । शासन, प्रशासन, दानदाता तथा समाज में कार्यरत संस्थाओं के संयुक्त प्रयासों से ही समाज की दिशा और दशा में बदलाव कुछ हद तक सम्भव है और हमारे प्रकल्प निरंतर जारी है ।
कार्यक्रम में प्रभारी प्रधान अध्यापिका अर्चना वर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया वहीं मोहन वर्मा तथा किशोर असनानी ने प्रकल्प सहयोगी जयेन मोदी एवं मुकेश मेहता का शाल श्री फल से सम्मान किया । कार्यक्रम का संचालन किशोर असनानी ने किया । कार्यक्रम में जनशिक्षक निसार खान जागृति यादव, मिथिलेश तिवारी,राजेन्द्र सूर्यवंशी, स्नेहलसिंह, संगीता गुप्ता, प्रभा मालवीय,साधना गुप्ता,सुजाता बासरकर, आदित्य चौधरी,सुधीर पंडित,महेश सोनी तथा एक्ट ईव सोसायटी के अमल बेरा,काकोली बेरा,,योगेन्द्रसिंह चावडा, शैलेन्द्र जोशी,सुनील आयचित,शेरसिंह कुशवाह,शेषराम जाट सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे ।