हिमाचल पुलिस ने सुरों से रच दी सम्मान की संगीतमय गाथा ।
इंदौर-देवास/मोहन वर्मा । पुलिस सिर्फ देश और समाज की रक्षा नहीं करती, बल्कि संस्कृति, संवेदना और संगीत की भी प्रहरी हो सकती है यह संदेश रविवार को *अदब की महफ़िल* द्वारा आयोजित भव्य संगीतमय संध्या में हिमाचल पुलिस के बैंड *‘हार्मनी ऑफ द पाइंस’* ने पूरे गौरव से दिया।
जैसे ही मंच पर वर्दीधारी कलाकारों ने ‘भारत हमको जान से प्यारा है’ की धुन छेड़ी, सभागार देशभक्ति से नहीं, गर्व से भर गया। यह दृश्य सिर्फ संगीत का नहीं, *पुलिस की गरिमा और रचनात्मक क्षमता* का भी उत्सव था।
कार्यक्रम की लोकप्रियता इतनी थी कि सभागृह की हर सीट भर चुकी थी। कई दर्शक सीढ़ियों तक पर बैठकर प्रस्तुति का आनंद ले रहे थे। हर गीत पर तालियों की गूंज और दर्शकों का उठकर खड़े हो जाना, हिमाचल पुलिस की इस अनूठी प्रस्तुति को यादगार बना गया।
पुलिस बल का नया चेहरा सुरों में सजा समर्पण और संस्कृति*
1996 में पांच पुलिसकर्मियों से शुरू हुआ यह बैंड आज 17 सदस्यों के साथ देशभर में हिमाचल पुलिस की पहचान और शान बन चुका है। यह *भारत का पहला यूनिफॉर्म ऑर्केस्ट्रा* है, जिसने न सिर्फ *वर्ल्ड रिकॉर्ड्स* में नाम दर्ज कराया, बल्कि ₹5 का डाक टिकट भी अपने नाम करवाया।
हार्मनी ऑफ द पाइंस’ केवल संगीत नहीं, *पुलिस के भीतर की इंसानियत, भावना और संवेदनशीलता* का प्रतीक है। यह वही पुलिस है जो कभी सड़क पर ट्रैफिक कंट्रोल करती है, तो कभी मंच पर हारमोनियम, तबला और गिटार पर सुर सजाती है।
इसी संवेदनशीलता के साथ यह बैंड *चुनाव आयोग* का *ब्रांड एंबेसडर* बनकर मतदाता जागरूकता जैसे अभियानों में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। साथ ही, *कलर्स टीवी* के ‘हुनरबाज़ – देश की शान’ जैसे मंच पर फाइनल तक पहुंचकर हिमाचल पुलिस की सृजनशीलता का राष्ट्रीय स्तर पर लोहा मनवाया है।
*गीतों में विविधता, सुरों में ऊर्जा*
कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों के साथ-साथ रूमानी, भावनात्मक और सिनेमा के लोकप्रिय गीत भी प्रस्तुत किए गए। ‘संदेशे आते हैं…’, ‘माँ तुझे सलाम…’, ‘मेरा रंग दे बसंती चोला…’ से लेकर बॉलीवुड के नए जमाने के गीतों तक ने हर वर्ग के दर्शकों का मन जीत लिया।
*कलाकारों का सम्मान और संचालन*
कार्यक्रम का संचालन हेमंत गट्टानी ने किया, और कलाकारों का स्वागत राजेश गट्टानी तथा अशरफ गौरी द्वारा किया गया। यह विशेष आयोजन आमंत्रित अतिथियों के लिए था, जो पुलिस की शान और सुरों की सुंदरता का अद्वितीय संगम बन गया।