पत्रकारिता का तीन दिवसीय महा उत्सव 12 से 14 अप्रैल तक जाल सभागृह इंदौर में होगा ।
मोहन वर्मा/देवास-इंदौर। स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र.आगामी 12, 13 एवं 14 अप्रैल 2025 को इंदौर में पत्रकारिता का तीन दिवसीय महा उत्सव आयोजित करने जा रहा है। बीते दिनों इस सत्रहवें भारतीय पत्रकारिता महोत्सव का निमंत्रण मुख्यमंत्री मोहन यादव जी को स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल एवं टीम द्वारा भेंट किया गया।
इस महा उत्सव में देश भर के विद्वान वक्ता मह्त्वपूर्ण विषयों पर अपनी बात रखेंगे । स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल एवं महोत्सव के संयोजक सुदेश तिवारी ने बताया कि मूर्धन्य संपादकों की स्मृति में आयोजित महोत्सव इस मर्तबा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर केंद्रित है। महोत्सव में कुल नौ सत्रों में विभिन्न सम-सामयिक मुद्दों पर देश के जाने-माने पत्रकार अपने विचार रखेंगे।
महोत्सव के दौरान देश-प्रदेश एवं स्थानीय मीडियाकर्मियों का सम्मान किया जायेगा एवं देश भर के प्रमुख प्रेस क्लबों की साझा बैठक भी होगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पत्रकारिता महोत्सव की सफलता के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।पत्रकारिता से संबद्ध और पत्रकारिता में रुचि रखने वालों को इस गरिमापूर्ण आयोजन का लाभ लेना चाहिये ।