वर्ष प्रतिपदा पर हुआ शारिरिक प्रधान कार्यक्रम
देवास/ नववर्ष के उपलक्ष में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा वर्ष प्रतिपदा उत्सव एवं शारिरिक प्रधान कार्यक्रम का आयोजन रविवार को पुलिस लाइन स्थित दशहरा मैदान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रांत सहप्रचार प्रमुख श्री पवन जी तिवारी, मुख्य अतिथि अर्जुन अवार्ड से सम्मानित अंतराष्ट्रीय सॉफ्ट टेनिस खिलाड़ी श्री जय जी मीणा,देवास विभाग के विभाग संघचालक श्री अजय जी गुप्ता एवं नगर संघचालक श्री राजेश जी अग्रवाल मंचासीन रहे।
वर्ष प्रतिपदा पर स्वयंसेवकों ने सर्वप्रथम आद्यसरसंघचालक प्रणाम किया। प्रकट कार्यक्रम में स्वंयसेवकों द्वारा वाहिनियों में परम पवित्र भगवा ध्वज की प्रदीक्षणा की,तदुपरांत विभिन्न शारीरिक कार्यक्रम जैसे गण समता,सामूहिक समता,पद विन्यास,दंड के प्रयोग के साथ योग एवं आसान के सामूहिक प्रयोग का प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर घोष दल द्वारा विभिन्न रचनाओं का वादन भी किया जाएगा।
श्री पवन जी तिवारी ने सभी सम्बोधित करते हुए वर्ष प्रतिपदा के महत्त्व एवं भारतीय काल गणना की वैज्ञानिकता एवं सटीकता के बार मे बताया। श्री पवन जी ने स्वयंसेवको को शताब्दी वर्ष में पंच परिवर्तन के पांच संकल्प लेने का आव्हान किया जो ‘कुटुंब प्रबोधन’, ‘सामाजिक समरसता’, ‘पर्यावरण’,’ स्वावलंबन’ एवं नागरिक आचरण है। पवन जी ने इन पांचो संकल्प के दैनिक जीवन में करणीय कार्य को समझाते हुए इनका राष्ट्र निर्माण में महत्व बताया, इस हेतु सबकी अपनी-अपनी भूमिकाएं होती है, सभी जीवन मे अपनी-अपनी भूमिकाओं का निर्वहन करते हुए संपूर्ण समाज की सहभागिता सुनिश्चित कर राष्ट्र के परम् वैभव के मार्ग को प्रशस्त करें। इस अवसर पर बड़ी संख्या में नगरवासी दर्शक दीर्घा में उपस्थित रहे