दादाओं की पुलिस ने निकाली हेकड़ी,इलाके से निकलने वालों से कर रहे थे रूपयो की वसूली,भेजा जेल
देवास/मोहन वर्मा पुलिस कप्तान पुनीत गेहलोद द्वारा अपराधियों पर अंकुश लगाने के अभियान में छोटी बड़ी घटनाओं की जानकारी मिलते ही अब पुलिस सक्रिय होकर अपराधियों की तुरंत हेकड़ी निकाल रही है ।
इसी कड़ी में दिनांक 30.03.2025 को फरियादी जितेन्द्र सोलंकी निवासी बद्रीधाम नगर देवास ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 30.03.25 को जब वह कैलादेवी चौराहा से अपने घर आ रहा था तभी हरिनारायण,अंकुर और हिमांशु रास्ते मे मिले और उन्होने अपनी मोटरसाईकल को मेरी मोटरसाईकल के सामने अड़ा दी और बोला कि आज रविवार है हम इधर के दादा है अगर इस रास्ते से निकलना है तो हमे हफ्ता देना पड़ेगा ।
फरियादी ने हफ्ता देने से मना किया तो तीनों नें गाली गलोज कर फरियादी के साथ मारपीट की एवं जान से मारने की धमकी दी । रिपोर्ट पर से थाना औद्योगिक क्षेत्र पर अपराध क्रं 331/2025 धारा 119(1),296,115(2)(3),126(2),3(5) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा निर्देशित किया गया था ।
जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक देवास श्री दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र श्री शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हफ्ता वसूली करने वाले आरोपी 01.हरिनारायण पिता कृष्णकांत यादव निवासी गंगा नगर देवास 02.अंकुर पिता दिनेश प्रजापत उम्र 21 साल निवासी विक्रम मार्ग नयापुरा देवास 03.हिमांशु पिता राजेश नागोर उम्र 20 साल निवासी गंगा नगर देवास को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आरोपियों को जेल भेजा गया ।
<span;>*सराहनीय कार्य* – उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र श्री शशिकांत चौरसिया,प्रआर विनोद,आर नरेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही ।