लापरवाह बस चालक ने टक्कर मारकर बिखेरे एमबीबीएस छात्रा के सपने,मदद के लिए समाजसेवी आगे आये
देवास/मोहन वर्मा । इंदौर देवास के बीच अन्धाधुन्ध रफ्तार से दौड़ लगाती बस ने फिर एक स्कूटी चालक युवती को एबी रोड ब्रिज के नजदीक दुर्घटना का शिकार बना डाला। जवाहर नगर निवासी रीना ठाकुर एमबीबीएस की चौथे वर्ष की छात्रा है जो दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल हुई है जिसे मुंबई हॉस्पिटल इंदौर में भर्ती किया गया है । दुर्घटना के बाद बस चालक बस को छोड़कर भाग गया ।
इंदौर देवास के बीच अन्धाधुन्ध रफ्तार से दौड़ लगाती निज़ी बसों के बारे में,उनमें यातनादायक यात्रा करते यात्रियों की परेशानी के बारे में लगातार मीडिया में ख़बरें सामने आने के बाद भी इनकी निरंकुश रफ्तार पर और बसो के ड्रायवर कंडक्टर पर न तो पुलिस कुछ कर पा रही है और न ही परिवहन विभाग। आये दिन होने वालीं दुर्घटना और हादसों
के बाद दिखावे की कार्यवाही के बाद सबकुछ पहले जैसा चलता रहता है ।
इस बार शहर की बेटी के इलाज में जो कि मध्यमवर्गीय परिवार से है अनुमानित 20 से 25लाख रुपयों की बात सामने आने पर शहर के पत्रकार, समाजसेवी सामने आये है और इस मुद्दे पर न केवल जिम्मेदारों को घेरा है बल्कि एकजुट होकर रीना के इलाज के लिये भी बड़ी राशि एकत्रित कर परिजनों को सोंपी गई । इसके साथ ही जिला कलेक्टर ऋतुराज सिंह को पत्रकारों ने एकजुट होकर इस पूरे मामले की जानकारी दी और यथासम्भव मदद के लिये एक पत्र सौंपा जिसपर उन्होंने हरसंभव मदद का आश्वासन दिया साथ ही अंध गति की बसों पर कार्यवाही की बात भी की । अभी मिली जानकारी
के अनुसार मुख्यमंत्री सहायता कोष से भी घायल रीना के लिए दो लाख की राशि भी स्वीकृत की गई है।