मौत का खौफ दिखाकर अवैध वसूली करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार,अपराध के बाद से थे फ़रार, दोनों आरोपियों पर दर्ज हैं दर्जनों आपराधिक रिकॉर्ड

Spread the love

मौत का खौफ दिखाकर अवैध वसूली करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार,अपराध के बाद से थे फ़रार,
दोनों आरोपियों पर दर्ज हैं दर्जनों आपराधिक रिकॉर्ड ।

    देवासपुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद द्वारा अवैध वसूली करने वाले बदमाशों के विरूद्ध मिशन स्तर पर कार्यवाही कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया है । इसी क्रम में दिनांक 14.02.2025 को फरियादी राहुल पिता दिलीप प्रजापति उम्र 33 वर्ष निवासी 158 बी लक्ष्मण नगर देवास ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह रोज़ाना की तरह इंदौर जाने के लिए कैलादेवी चौराहे पर वाइन शॉप के पास बस का इंतजार कर रहा था । इसी दौरान सोनू वर्मा एवं दीपक वहां पहुंचे । आरोपियों ने फरियादी से कहा कि यदि उसे बस में बैठना है,तो पहले उन्हें शराब पीने के लिए पैसे देने होंगे अन्यथा वे उसे बस में नहीं बैठने देंगे । फरियादी के द्वारा मना करने पर आरोपियों के द्वारा उसे डरा-धमकाकर अभद्र गालियां दी जाकर मारपीट की गई जिससे उसके घुटनों से खून निकल आया । आरोपियों ने धमकी दी कि यदि उसने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई तो उसे चाकू मारकर जान से खत्म कर देंगे ।

फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना औद्योगिक क्षेत्र में अपराध क्रमांक 166/2025 धारा 308(5), 296, 115(2), 351(3), 3(5) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक देवास श्री दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र श्री शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस टीम द्वारा फरार आरोपियों को दिनांक 10.03.2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया ।
*गिरफ्तार आरोपीः*-
1. सोनू उर्फ अंकुर हर्षवाल पिता मनीष उम्र 29 वर्ष निवासी 35 एलआईजी जवाहर नगर इंडसन बैंक के पीछे देवास ।
2. कल्ला उर्फ सुदेश पंवार पिता हेमराज पंवार उम्र 26 वर्ष निवासी दुर्गा नगर खाटूश्याम मंदिर के पास देवास ।
*सराहनीय कार्यः*- उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र श्री शशिकांत चौरसिया, प्रआर विनोद,घनश्याम,आर सुरेंद्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top