खिले खिले फ़ूलों की रंगीनी और महक ने लुभाया दर्शकों को

Spread the love

खिले खिले फ़ूलों की रंगीनी और महक ने लुभाया दर्शकों को

देवास । गॉर्डन एसोसियेशन ऑफ देवास के द्वारा लगाई गई दो दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी का रविवार रात समापन हुआ। इन दो दिनों तक सैकड़ों नागरिकों ने खिले खिले फ़ूलों की रंगीनी और महक का आनंद लिया ।
गॉर्डन एसोसियेशन के अमिताभ तिवारी और संग्राम सिंह घारगे ने बताया कि प्रतिवर्ष वसंत ऋतु में लगने वालीं यह पुष्प प्रदर्शनी विगत तीन दशकों से अनवरत लग रही है और हर वर्ष इसमे भागीदारी करने वालों की संख्या बढ़ रही है ।

इस बार भी पुष्प प्रदर्शनी में सन फार्मा,गजरा गियर,
कमीन्स उद्योग,गेब्रियल,असोसिएशन ऑफ इंडस्ट्री, सेन थॉम के अलावा व्यक्तिगत कलेक्शन के साथ अरुणा सोनी, वंदना पलासिया,संध्या काले, हरिनाक्षी गार्गी के पौधों और फूलों को दर्शकों का जबरदस्त प्रतिसाद मिला ।

     प्रदर्शनी में डेहलिया,सेवनती,पिटुनिया,पेजी, बरबिना, केलेड्यूला,गुलाब के साथ मिनिएचर, बोनसाई और लैंडस्केप को दर्शकों की सराहना मिली ।

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top