नवीन फ्लोरिन ने दी ग्रामीण क्षेत्र के तीन स्कूलों की
बेटियों को सेनेटरी पेड मशीन की सौगात ।
देवास/मोहन वर्मा । अपने सामाजिक सरोकार के तहत शहर के उद्योग नवीन फ्लोरिन इंटरनेशनल ने जिले के तीन सरकारी स्कूलों में पढ़ने वालीं बालिकाओं के बेहतर स्वास्थ्य और हाइजीन के लिए सेनेटरी वेडिंग मशीने भेंट की ।
उद्योग के सीएसआर लीड अतुल मौर्य तथा प्रोजेक्ट सहयोगी एक्ट ईव फाउंडेशन अध्यक्ष मोहन वर्मा ने बताया कि जिले के सिरोंलिया उमावि तथा कन्या शाला तथा हरणगांव के उमावि में अध्यनरत 300 से अधिक बालिकाओं की सुविधा के लिये तीन मशीन तथा 1500 पैड भेंट किए गए।
कार्यक्रम में अतिथि रूप में नवीन फ्लोरिन की क्वालिटी ऑफिसर टीना चौहान तथा शिक्षा विभाग के बीईओ अजय सोलंकी थे जिनका स्वागत सिरोंलिया स्कूल में प्राचार्य गिरिजा शंकर एरवाल, मुन्नालाल मालवीय ने किया वहीं हरणगांव में प्राचार्य श्रीराम राठौर ने किया ।
अतिथियों ने इस अवसर पर कहा कि ग्रामीण स्कूलों में बालिकाओं को कई बार स्वास्थ्य को लेकर असुविधाजनक स्थिति का सामना करना पड़ता हैं और सही जानकारी और सुविधा के अभाव में उनके स्वास्थ्य और हाइजीन पर विपरित प्रभाव पड़ता हैं । दी गई सौगात सचमुच एक जरूरी पहल है जिसके लिये नवीन उद्योग तथा ईव फाउंडेशन का अतिथियों एवं स्कूल प्रबंधन ने आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर पर सिरोंलिया में आशीष चौधरी,सचिन दिवाकर, शकुंतला भारतीय,दीप्ति राजरस, रेखा नरवरिया, नंदिनी पेकरा, कमल एरवाल,राकेश परिहार,देवेन्द्र सिंह बैस, मनीष पवार तथा हरणगांव में उपेंद्र मंडलोई,रोहित खत्री,जनशिक्षक मोहनलाल बारवा उपस्थित थे। संचालन वर्षा भगवे तथा उपेन्द्र मंडलोई ने किया तथा आभार श्रीराम राठौर तथा गिरिजा शंकर एरवाल ने माना एरवाल ने माना ।