जिला जेल में हुई तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव की शुरुआत,डीजी जेल ने बताया सकारात्मक पहल

Spread the love

जिला जेल में हुई तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव की शुरुआत, डीजी जेल ने बताया सकारात्मक पहल

देवास/मोहन वर्मा। देवास जिला जेल में बंदियों की भागीदारी के साथ तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव की शुरुआत हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेल डीजी श्री जी पी सिंह थे, विशेष अतिथि रूप में एएसपी श्री जयवीरसिंह भदौरिया तथा नाहर दरबाजा थाना प्रभारी मंजू यादव उपस्थित थीं।

 

कार्यक्रम की शुरुवात में जेल अधीक्षक श्रीमती हिमानी मनवारे ने अतिथियों का स्वागत किया पश्चात स्वागत भाषण में आयोजन की जानकारी देते हुए कहा कि वार्षिकोत्सव का यह तीसरा साल है जिसका उद्देश्य बंदियों की एकरसता तोड़ कर  सकारात्मक माहौल के साथ उनकी रचनात्मकता को बढावा देना है।

   मुख्य अतिथि श्री सिंह ने मकर संक्रांति के मौके पर इस आयोजन में सांकेतिक पतंग भी उड़ाई।पश्चात कबड्डी प्रतियोगिता का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया। बंदियों की तुलजाभवानी और मां चामुण्डा टीम के बीच हुई कबड्डी में तुलजा भवानी टीम ने जीत हासिल की।

मुख्य अतिथि श्री सिंह ने इस अवसर पर कहा कि इस तरह के आयोजन का उद्देश्य बंदियों को तनाव रहित रखकर उनकी प्रतिभा को सामने लाना है। बंदियों को चाहिए कि मुक्ति के बाद वे शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेकर सामान्य जीवन जियें। यहाँ रहते हुए भी खाली समय में अच्छा साहित्य पढ़े और अपनी रचनात्मकता को बढाएं जिससे आने वाला समय बेहतर हो सके।

आयोजन के पहले दिन कबड्डी के अलावा बैडमिंटन,वालीबॉल जैसे खेलों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी हुआ। कार्यक्रम का संचालन वैशाली भारद्वाज ने किया तथा आभार जेलर अनिल दुबे ने माना।

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top