बेअरलॉकर उद्योग ने तीन स्कूलों में दिए 65 सेट फर्नीचर
देवास/मोहन वर्मा । जिलाधीश श्री ऋषव गुप्ता के मार्गदर्शन में जिले मे चलाये जा रहे “मेरी शाला सम्पूर्ण शाला”
अभियान में सतत भागीदारी करते हुए बेअरलॉकर उद्योग ने जिले के तीन स्कूलों में जमीन पर बैठकर पढ़ाई करने वाले बच्चों की सुविधा के लिए 65 सेट फ़र्नीचर भेंट किए।
बेअरलॉकर के सीएसआर प्रबंधक प्रवीण शर्मा एवं सीएसआर समन्वयक एक्टईव फाउंडेशन अध्यक्ष मोहन वर्मा ने बताया कि सोमवार को जिले के सारोल चौबा पीपलीया तथा डबलचौकी के प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों के बच्चों को 65 सेट फ़र्नीचर भेंट किए गये।
कार्यक्रम मे अतिथि रूप में बीआरसी किशोर वर्मा
जनशिक्षक दिनेश परमार उपस्थित थे जिन्होंने बेअरलॉकर तथा एक्टईव फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उद्योग,समाजसेवी,शासन,और प्रशासन के सम्मलित प्रयासों से ही समाज और जरुरतमंदों की दिशा और दशा में बदलाव सम्भव है।
इस अवसर पर बेअरलॉकर उद्योग के पार्थ मैट्टी सहित डबलचौकी स्कूल मे मोहन राठौर, सीमा शर्मा, राधा राणा, अमोद खलखो,चौबापीपलीया में दिनेश परमार, शंकरलाल मंडलोई, विक्टोरिया कवड़ा,नरेंद्र पटेल, मुकेश राठौर,बलराम रावत, तथा सारोल में मुबारिक खान,मजहर कुरैशी,पूर्णिमा बिंदल,दीपाली नौलखे,रामलाल चौहान,सचिन कौशल,और संजय नायलिया उपस्थित थे ।