एक्ट ईव फाउंडेशन ने जनभागीदारी से दो स्कूलों में दिए 50 सेट फर्नीचर
देवास की सामाजिक संस्था एक्ट ईव एजुकेशन एवं सोशल वेलफेयर सोसायटी और जनपरिषद देवास चैप्टर द्वारा अपने सामाजिक दायित्वों के तहत सहयोगी दानदाताओं की सहायता से तथा जनभागीदारी से दो स्कूलों में 50 सेट फ़र्नीचर भेंट किया।
संस्था अध्यक्ष मोहन वर्मा तथा सचिव किशोर असनानी ने बताया कि संस्था विगत आठ वर्षों से स्कूलों में जमीन पर बैठकर पढ़ाई करने वाले बच्चों को समाजसेवियों की सहायता से फ़र्नीचर प्रदाय करने के अभियान में लगी है। अब तक समाजसेवियों और उद्योगों की सहायता से 1600 से अधिक फ़र्नीचर भेंट कर चुकी है जिसका लाभ तकरीबन पांच हजार से अधिक बच्चे ले पा रहे है।
इसी कडी में संस्था द्वारा ग्राम गारी पिपलिया एवं गारिया में संस्था सहयोगियों एवं स्कूल प्रबंधन के सहयोग से पचास सेट फ़र्नीचर की सौगात दी गई।
गारी पिपलिया में दानदाता श्रीमती स्मिता गोखले बैंगलुरू, जयेश शाह इंदौर तथा सुमित कुलकर्णी देवास ने फीता काटकर फर्नीचर का लोकार्पण किया। गारिया में दानदाता श्री लाल मूंदड़ा इंदौर तथा स्कूली छात्राओं ने फीता काटकर लोकार्पण किया। इस अवसर पर संस्था द्वारा दानदाताओं का सम्मानपत्र देकर सम्मान भी किया गया।अतिथियों ने संस्था के हर नेक काम में आगे भी सहयोग का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में प्राचार्य, जनशिक्षक,सरपंच,स्कूल स्टाफ सहित टीम एक्ट ईव के मनीषा असनानी,वंदना प्रदीप शर्मा,काकोली अमल बेरा,श्रीमती गुलाब वर्मा, स्मिता योगेन्द्रसिंह चावडा,सोहनसिंह पवार,ईसाक शेख,श्रीमती एवं श्री प्रवीण शर्मा,श्रीमती एवं सुनील जसवानी,जयेश शाह,श्री समीर बापट सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे। कार्यक्रम और प्रोजेक्ट में श्रीमती साक्षी मेहता का सराहनीय सहयोग रहा।