बंद मकान- मालिक के फ्रीज में मिली महिला की लाश

Spread the love

 बंद मकान- मालिक के फ्रीज में मिली महिला की लाश

                     
    देवास/मोहन वर्मा । भोपाल रोड बायपास मार्ग स्थित वृंदावनधाम के एक घर में महिला की मिली लाश मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी। मौके पर डीएसपी व बीएनपी थाना पहुंची। बीएनपी थाना प्रभारी अमित सोलंकी ने बताया कि आसपास के लोगों ने सूचना दी थी कि घर में बदबू आ रही है। यहां बताया गया है कि फ्रिज में शव रखा था, मामले को लेकर फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।
बताया गया है कि मकान मालिक धीरेंद्र श्रीवास्तव निवासी इंदौर है उन्होंने जुलाई 2023 में मकान किसी संजय पाटीदार को किराए पर दिया था। संजय ने जून 2024 को मकान खाली कर दिया था। बताया गया है कि संजय ने मकान में एक स्टडी रुम और मास्टर बेडरुम खाली नहीं किया था इन दोनों कमरों में संजय पाटीदार ने अपना सामान रख दिया था और मकान मालिक से कहा था कि वो इसे बाद में खाली कर देगा। मकान में रहने वाले दूसरे किराएदारों के मुताबिक संजय कभी कभी मकान पर आया करता था और अकेला ही आता था। शुक्रवार सुबह क्षेत्र की बिजली बंद होने के बाद मकान से तेज बदबू आने लगी। मकान में रहने वाले दूसरे किराएदार ने घर में आ रही बदबू के बारे में इंदौर में रहने वाले मकान मालिक धीरेंद्र श्रीवास्तव को सूचना दी जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी और पुलिस मौके पर पहुंच गई थी एफएसएल टीम के आने के बाद बंद घर को खोला तो घर में रखे फ्रिज के अंदर से महिला के हाथ व पैर बंधी लाश मिली। महिला की उम्र करीब 30-35 साल है और उसके दोनों हाथ बंधे हुए थे। मृतका की शिनाख्त प्रतिभा पाटीदार के तौर पर हुई है जो कि किराएदार संजय पाटीदार की पत्नी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा है।

   ताजा जानकारी के अनुसार बताया जाता हे कि उक्त मकान कई दिनों से बंद था मकान में दो किरायेदार रहते थे मकान में एक अन्य किरायेदार ने बदबू आने पर पुलिस को सूचना दी आगे बी एन पी पुलिस जांच में जुटी थी पुलिस ने छानबीन में पता लगाया कि मृतक महिला का नाम प्रतिभा पति संजय बताया जा रहा हे पड़ोसियों ने बताया कि महिला को पिंकी नाम से भी जाना जाता था पिंकी का व्यवहार अच्छा था वह व्यावहारिक भी थी वहीं पिंकी को लगभग सात आठ महीने से नहीं देखा था पुलिस ने जब संजय के बारे में जानकारी निकाली तो वहीं अपनी प्रेमिका का कातिल निकला बताया जाता हे कि संजय व प्रतिभा कई महीनों से रिलेशन में थे वहीं प्रतिभा बार बार शादी का दबाव बना रही थी इसी कारण संजय ने अपने एक दोस्त विनोद दवे के साथ मिलकर प्रतिभा की गला दबाकर हत्या कर दी व बॉडी को फ्रिज में बंद कर दिया व यहां से चला गया ,जब पुलिस ने सख्ती के साथ पूछताछ की तब संजय ने हत्या मार्च 2024 में करना बताया गया व किसी को शक न हो इसलिए मृतक की बॉडी को कही ले जाकर रफा दफा करने के बजाय फ्रिज में ही रख दिया जिससे किसी को शक न हो बी एन पी थाना पुलिस ने संजय को गिरफ्तार कर लिया वही दूसरा आरोपी विनोद दवे राजस्थान जेल में हे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top