“मेरी शाला संपूर्ण शाला अभियान” के तहत बेयरलॉकर द्वारा शा.उ.मा. विद्यालय ओंकारा और हरणगांव के लिए 100-100 फर्नीचर दिए ।

Spread the love

“मेरी शाला संपूर्ण शाला अभियान” के तहत बेयरलॉकर द्वारा शा.उ.मा. विद्यालय ओंकारा और हरणगांव के लिए 100-100 फर्नीचर दिए ।
शिक्षा का जीवन में बहुत महत्व, शिक्षा के माध्यम से हम किसी भी पद पर पहुंच सकते है/ स्मार्ट टीवी और फर्नीचर ये सब सहूलतें है, स्कूल अच्छा जब माना जायेगा तब परिणाम अच्छा आएगा – कहा कलेक्टर श्री गुप्ता ने

देवास। मेरी शाला संपूर्ण शाला अभियान के तहत बेयरलॉकर इंडिया एडिटिव्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा एक्ट ईव फाउंडेशन के समन्वय से एकीकृत शाला शासकीय माध्यमिक विद्यालय ओंकारा और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरणगांव में 100-100 फर्नीचर भेंट किये गए।

इस दौरान कलेक्टर श्री गुप्ता ने बच्चों से कहा कि शिक्षा का जीवन में क्या महत्व है ये हमें पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के जीवन से सीखना चाहिए। शिक्षा का जीवन में बहुत महत्व है। यदि हम शिक्षा पर ध्यान दे तो हम किसी भी पद पर पहुंच सकते है। कलेक्टर श्री गुप्ता ने बच्चों को कोडिंग फार एवरीवन अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि प्राइवेट कंपनी कोडिंग सीखने के लिए लाखों रुपये ले रही है। जिले के शासकीय स्कूल के विद्यार्थियों को निःशुल्क कोडिंग सिखाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि आपका कॉम्पिटिशन पूरे देश के बच्चों के साथ है, कही भी इंटरवियू देने जाओगे तो 10वीं और 12 वीं का रिजल्ट आपका इम्प्रेशन दिखायेगा। स्मार्ट टीवी और फर्नीचर ये सब सहूलतें है। स्कूल अच्छा जब माना जायेगा तब परिणाम अच्छा आएगा। बच्चे अपनी पढ़ने की अवधि बढ़ाये। हमारे समय इतनी सुविधा नहीं थी आपके पास तो बहुत सी सुविधाएं है। इंटरनेट के माध्यम से आज सभी जानकारी आज आसानी से मिल जाती है। आज इतने सारे संसाधन होने के बाद भी बच्चे अधिकतर समय रील देखने में लगा रहे हैं। विद्यार्थी समय और संसाधनों का सही उपयोग करें।

   बेयर लॉकर और सनफार्मा कम्पनी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर श्री गुप्ता ने प्रिंसिपल को निर्देश दिए कि संडे क्लास लगाये, एक्स्ट्रा क्लास लगाए, अमूमन देखा जाता है कि होनहार बच्चें ही एक्सट्रा क्लास में आते हैं। एक्सट्रा क्लास में सभी बच्चों को बुलाये कमजोर बच्चों को अनिवार्य रूप से बुलाये। प्रीबोर्ड परीक्षा के 10 दिन पहले कोर्स पूरा कर लें। सीईओ जिला पंचायत हिमांशु प्रजापति ने कहा कि सुविधा एक माध्यम है। सुविधाओं का उपयोग कर बच्चे अच्छा रिजल्ट दे। बेसिक एडुकेशन राष्ट्र निर्माण के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। बच्चे शिक्षा माध्यम से आगे बढ़े, इसलिए अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजे। बच्चे मन लगाकर पढ़ाई करें, जिससे रिजल्ट अच्छा आये। बच्चें दी गई सुविधाओं का अच्छे से उपयोग करें। इस दौरान लक्ष्मीनारायण गोरा,जनपद सदस्य संतोष काकडीया,अशोक पंचोली, बेयरलॉकर उद्योग के सीएसआर प्रबंधक प्रवीण शर्मा, सुशांत खडताले,मुकेश मेहता सहित अभिभावकगण तथा विद्यार्थी उपस्थित थे। ओंकारा मे प्राचार्य सेंधव तथा हरनगांव में प्राचार्य राठौर ने आभार माना ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top