इंदौर जलवायु मिशन के अंतर्गत साइक्लोथॉन का आयोजन 29 को
इंदौर/देवास- मोहन वर्मा। इंदौर स्थित SGSITS की फार्मेसी अलुमनी एसोसिएशन के द्वारा साइक्लोथॉन (साइकल रैली) का आयोजन किया जा रहा है!
एसोसिएशन अध्यक्ष प्रभाष जाटव ने बताया कि, एसजीएसआईटीएस के निदेशक प्रो. नीतेश पुरोहित के मार्गदर्शन में 29 दिसंबर को सुबह 7 बजे एसजीएसआईटीएस के कैम्पस से साइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है!
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, विशिष्ट अतिथि,कलेक्टर आशीष सिंहजी,विशेष अतिथि प्रो. चेतनसिंह सोलंकी (आईआईटी बॉम्बे और संस्थापक- एनर्जी स्वराज फाउंडेशन) होंगे!
साइकिल चलाना एक स्वस्थ, आनंददायक और कम प्रभाव वाला व्यायाम है ! जो सभी उम्र के लोगों के लिए उपयुक्त है। इसे आसानी से अपनी दिनचर्या में शामिल किया जा सकता है, चाहे आप स्कूल, कॉलेज, बाज़ार या काम पर जा रहे हों। इंदौर जलवायु मिशन साइकिल चलाने को प्रोत्साहित करके ऊर्जा साक्षरता को बढ़ावा देना चाहता है, साथ ही ऊर्जा संरक्षण में इंदौर को वैश्विक नेता के रूप में स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है।
शहर की सफलता पर आधारित, इंदौर जलवायु मिशन (ICM) इंदौर नगर निगम (IMC) और एनर्जी स्वराज फाउंडेशन (ESF) की एक अग्रणी पहल है जिसका उद्देश्य स्थानीय, कार्रवाई योग्य कदमों के माध्यम से जलवायु परिवर्तन की तत्काल चुनौती का समाधान करना है।
कार्यक्रम का संचालन करेंगे सुरेश पासवान जो 600 km तक साइकिल चलाने का रिकॉर्ड बना चुके है और कार्यक्रम का समन्वय प्रो. प्रकाश सोनी,डॉ विनीत सिंह, डॉ राकेश जाटव,डॉ अजय वर्मा,डॉ राजेश राठौर,अशोक देवगन,डॉ महेंद्र पटेल,डॉ अर्पना और नूपुर शाह करेंगे!