सोनकच्छ तहसीलदार मनीष जैन को लोकायुक्त ने सात हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

Spread the love

सोनकच्छ तहसीलदार मनीष जैन को लोकायुक्त ने सात हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

देवास मोहन वर्मा। पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त जयदीप प्रसाद के भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन संभाग अनिल विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में लोकायुक्त इकाई उज्जैन ने एक रविन्द्र दांगीया की शिकायत पर सोनकच्छ तहसील के तहसीलदार मनीष जैन को सात हजार की रिश्वत लेते पकड़ा।

जानकारी के अनुसार आवेदक रविन्द्र दांगीया पिता सज्जन सिंह, निवासी ग्राम सांवेर तहसील सोनकच्छ, जिला देवास ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन संभाग उज्जैन को आवेदन किया कि मेरे नाम ग्राम कुमारिया राव इंदौर भोपाल रोड पर भूमि है जिसके नामांतरण के लिए लोकसेवाकार्यालय सोनकच्छ में 1 माह पूर्व आवेदन किया था। यहां पर निर्वाचन शाखा तहसील सोनकच्छ मे अटैच प्राथमिक शिक्षक जयसिंह परमार ने तहसीलदार से काम करवाने का बोला। इस हेतु कुल 7000/- रूपये की मांग की।
इस शिकायत का सत्यापन पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन द्वारा डीएसपी सुनील तालान से कराया तो शिकायत सही पाई गई। इस पर से आज दिनांक 27/12/24 को पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन श्री अनिल विश्वकर्मा द्वारा ट्रैप दल का गठन किया गया। तहसील परिसर सोनकच्छ में पहले प्राथमिक शिक्षक ने आवेदक से राशि प्राप्त की और तहसीलदार को ले जाकर उनके चैंबर में दी तो आसपास तैनात लोकायुक्त टीम ने दोनों  को  रिश्वत की राशि 7000/- रूपये सहित पकड़ लिया।
ट्रेप दल में डीएसपी सुनील तालान, डीएसपी राजेश पाठक, निरीक्षक हिना डाबर,प्रधान आरक्षक हितेश लालावत, आरक्षक इसरार खान, संदीप , उमेश,श्याम शर्मा,महेंद्र।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top