आईआरसीटीसी करवाएगा महाकुम्भ पुण्य यात्रा 21 जनवरी को प्रयाग जायेगी स्पेशल भारत गौरव ट्रेन  

Spread the love

आईआरसीटीसी करवाएगा महाकुम्भ पुण्य यात्रा
21 जनवरी को प्रयाग जायेगी स्पेशल भारत गौरव ट्रेन 

                       

         देवास/मोहन वर्मा। रेल्वे के आईआरसीटीसी द्वारा
आगामी 21जनवरी से प्रयाग महाकुम्भ के लिए 05 रातों और छह दिन की “पुण्ययात्रा” करवाई जा रही है। इंदौर से शुरू यह यात्रा ट्रेन देवास से होकर गुजरेगी ।
पश्चिम रेल्वे रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने आज एक जानकारी में बताया कि महाकुंभ के अवसर पर आईआरसीटीसी विशेष ट्रेन से यात्रियों को प्रयागराज, वाराणसी और अयोध्या की यात्रा करवाने जा रहा है। इंदौर, देवास,भोपाल होकर ये ट्रेन गंतव्य तक पहुँचेगी।

पांच रातों और छह दिन की इस पुण्य यात्रा की इस विशेष ट्रेन मे स्लीपर का किराया 19950/- तथा 3rd एसी का किराया 27700/- प्रति व्यक्ति होगा जिसमें भोजन,आवास, सड़क परिवहन और दर्शनों की सुविधा होगी।
इस भारत गौरव ट्रेन की बुकिंग ऑनलाइन तथा बड़े स्टेशन की खिड़की से भी की जा सकती है। इस ट्रेन में सामान्य के छह तथा एसी का एक कोच होगा। महाकुम्भ के लिए खास चलाई जा रही इस भारत गौरव ट्रेन मे सुविधाजनक रूप से यात्रा कर महाकुंभ का आनंद लिया जा सकता है।
इस सम्बंध में रतलाम जनसंपर्क के मुकेश पांडे, आईआरसीटीसी के सुशील पाटिल तथा देवास रेल्वे प्रबंधक राम सागर यादव ने भी जानकारी साझा की।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top