नकली नोटों से हो रहा है राष्ट्रपिता का अपमान/ कांग्रेस ने उठाया मुद्दा

Spread the love

नकली नोटों से हो रहा है राष्ट्रपिता का अपमान/ कांग्रेस ने उठाया मुद्दा

देवास /व्यापार करके कमाना कोई बुराई की बात नहीं है लेकिन व्यापार के साथ पैसे कमाने की भूख इतनी ज्यादा हो जाना की मान अपमान सब भूल जाया जाए । आजकल शहर की अनेक दुकानों पर बच्चों के खेलने के लिए भारतीय मनोरंजन बैंक के नाम से 500, 200 , 100, 50 ,20 रुपए के नकली नोट बच्चे खरीद रहे हैं और उनसे खेल रहे हैं और उन्हें सड़कों पर भी फेंक रहे हैं । कई लोग असली नोट समझकर उसे उठाते हैं लेकिन देखने के बाद फिर से फेंक देते हैं लेकिन किसी ने यह नहीं देखा कि उस नकली नोट पर देश की आजादी में अपना अमूल्य योगदान देने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का फोटो छपा हुआ है जो सड़कों पर पैरों में आ रहा है।

शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी व कार्यकारी अध्यक्ष प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने बताया कि इन नकली नोटों को छापने के दौरान यह तो ध्यान रखा गया है कि भारतीय रिजर्व बैंक की जगह भारतीय मनोरंजन बैंक लिखा गया है वही एक छोटा सा मोनो कॉर्नर पर बनाया गया है वही लिखा गया है, मैं हूं करोड़पति, बाकी नोट को हु बहू बनाया गया है। नकली नोट छापने वाली फॉर्म ने यह नहीं समझा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के फोटो की जगह कोई अन्य मनो बना दिया जाता इसी के साथ 500 के नोट के पीछे लाल किले की आकृति छापी गई है साथ ही वहीं अन्य नोटों पर जो आकृति अंकित की गई है उन्हें भी हूं बहू बनाया गया है।

इन नोटों को छापने के दौरान यह बाजार में चलाने के दौरान किसी भी राष्ट्रीय बैंक या रिजर्व बैंक ने आपत्ति नहीं ली इस कारण नोट छापने वाली फॉर्म को और बढ़ावा मिला वहीं नकली नोट छाप कर बाजार में बच्चों के लिए बेचने के दौरान बड़ा मुनाफा भी सामने आया है। कांग्रेस की मांग है की रिजर्व बैंक, भारत सरकार इस संदर्भ में शीघ्र संज्ञान ले एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र को नकली नोट पर से हटवाए साथ ही नोट के पीछे छापी राष्ट्रीय धरोहरों की फोटो भी हटाई जाए। शहर कांग्रेस द्वारा इस संदर्भ में रिजर्व बैंक को एवं भारत सरकार के वित्त मंत्रालय को पत्र लिखा गया है। जिसमें मांग की गई है कि इन नकली नोटों पर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का चित्र एवं राष्ट्रीय धरोहरों के फोटो तत्काल हटाये जाए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top