जुआ ,सट्टा, शराब ,भू माफियाओं का बन रहा प्रदेश, कांग्रेस करेगी 16 दिसंबर को विधानसभा का घेराव,
देवास / मोहन वर्मा । 16 दिसंबर को भोपाल में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में एवं वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के असफलतम 1 वर्ष पूरे होने पर 50 हजार कांग्रेस जनों द्वारा विधानसभा का घेराव किया जाएगा। उक्त बात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विधायक प्रभारी श्री महेश परमार ने शुक्रवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहे ।
श्री परमार ने कहा कि आज प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है प्रदेश में भू माफिया, जू वा, सट्टा , शराब,अवैध काम करने वाले वाले लोग फल फूल रहे हैं। एक तरह से कानूनी व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है प्रदेश अपराधियों की शरण स्थली बना हुआ है । महंगाई की बात करें तो सरकार का महंगाई पर नियंत्रण नहीं है चुनाव में भाजपा ने लोगों से बड़े-बड़े वादे किए लेकिन उन वादो को पूरा करने में सरकार पूरी तरह से असफल हुई है।
भाजपा लोगों को आपस में लड़ाने और नफरत फेलाने की राजनीति कर रही है। साथ ही विधानसभा के चुनाव हो या लोकसभा के चुनाव हो नगरीय निकाय के चुनाव हो या पंच सरपंच के भाजपा तानाशाही दबंगाई अपना कर लोकतंत्र प्रणाली पर प्रहार कर रही है। शासन प्रशासन पर दबाव बनाकर वह चुनावी प्रक्रिया पर हस्तक्षेप कर रही है जो कि लोकतंत्र पर खतरा बनी हुई है। एक तरह से संविधान खतरे में है संविधान के साथ छेड़छाड़ कर अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के लोगों का आरक्षण पर कुठाराघात किया जा रहा है।
परमार ने कहा कि जनहित के मुद्दों और जनता की आवाज बुलंद करने को लेकर 16 दिसंबर को प्रदेश कांग्रेस का प्रदेश व्यापी विधानसभा घेराव होगा प्रदेश की भाजपा सरकार में गरीब और मध्यवर्गीय हर स्तर पर समस्याओं से जूझ रहा है। महिलाओं को 3000 रूपये से बड़ा कर मुख्यमंत्री द्वारा 5000 रुपए देने की बात हो उनके सम्मान और सुरक्षा की बात हो किसानों को धान की 3100 रुपए और गेहूं के 2700 रुपए समर्थन मूल्य की बात हो 450 रुपए का गैस सिलेंडर देने की बात हो युवाओं की शिक्षा नौकरी और रोजगार की बात हो प्रदेश में व्यापक स्तर पर हो रहा है भ्रष्टाचार की बात हो, कर्मचारियों के साथ हो रहे छल कपट की बात हो प्रदेश में व्याप्त बे हताश महंगाई की बात हो या लोकतंत्र और संविधान की रक्षा की बात हो जनहित के मुद्दों को लेकर जनता की आवाज को बुलंद करने का काम कांग्रेस पार्टी करेगी। इसी के साथ श्री महेश परमार कहा कि आप बताइए की 1 वर्ष में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने देवास को क्या सौगात दी या आपके जनप्रतिनिधि क्या सौगात दिला पाए ।
यह सब आपके सामने है इन्हीं सब मुद्दों को लेकर हम आंदोलन कर रहे हैं हमारा अनुरोध है कि आप लोग हमारा साथ दे। पत्रकार वार्ता में शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने कहां की देवास शहर एवं जिले से हजारों कार्यकर्ता भोपाल जाएंगे और आंदोलन में भाग लेंगे।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अशोक पटेल पूर्व महापौर जय सिंह ठाकुर रेखा वर्मा भगवान सिंह चावड़ा प्रदीप चौधरी शौकत हुसैन सुधीर शर्मा प्रमोद सुमन कल्याण सिंह पवार इम्तियाज शेख भल्लू पंकज वर्मा संतोष मोदी डॉ रितेश शर्मा राधा किशन सोलंकी सहित कांग्रेस जन उपस्थित थे।