थाना नाहर दरबाजा से 15 माह पूर्व अपहृत नाबालिक बालिका को 900 कि.मी. दूर कोल्हापुर  से सकुशल ढूंढकर परिजनो के चेहरों पर लौटाई मुस्कान ।     

Spread the love

थाना नाहर दरबाजा से 15 माह पूर्व अपहृत नाबालिक बालिका को 900 कि.मी. दूर कोल्हापुर  से सकुशल ढूंढकर परिजनो के चेहरों पर लौटाई मुस्कान ।    

      देवास/मोहन वर्मा। “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत देवास पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा समस्त थानो को लंबे समय से अपहृत नाबालिक बालक/बालिका को मिशन स्तर पर ढूढने हेतु निर्देशित किया है । इसी क्रम मे थाना नाहर दरवाजा के अपराध क्रमांक 297/2023 धारा 363 भादवि की नाबालिक बालिका घर से बिना बताये कही चली गई थी । जिस पर अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन मे नगर पुलिस अधीक्षक देवास श्री दीशेष अग्रवाल के निर्देशन मे थाना प्रभारी नाहर दरवाजा श्रीमती मंजु यादव के नेतृत्व मे पुलिस टीम लगातार मुखबिर, सूचना एवं तकनीकी साक्ष्यो के आधार पर सक्रिय थी।
देवास  पुलिस को अहम सूचना प्राप्त हुई कि उक्त नाबालिक बालिका को जिला कोल्हापुर महाराष्ट्र में देखा गया है । जिस पर तत्काल पुलिस के द्वारा विशेष टीम को रवाना किया गया है उक्त टीम के द्वारा नाबालिक बालिका को दिनांक 12 दिसंबर  को जिला इन्दौर से सकुशल ढूंढकर परिजनो के सुपुर्द किया गया । प्रकरण मे नाबालिक बालिका द्वारा दिये गये पुलिस कथन एवं माननीय न्यायालय के समक्ष बतलाये गये साक्ष्यो के आधार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।                     उल्लेखनीय है कि पुलिस कप्तान देवास श्री पुनीत गेहलोद के अनुसार इस वर्ष 2024 में देवास पुलिस द्वारा कुल 260 अपहृत नाबालिक बालक/बालिकाओं के अपराध पंजीबद्ध किये जाकर उनमें से कुल 255 बालक/बालिकाओं को परिजनों के सुपुर्द किया गया । पुलिस अधीक्षक ने उल्लेखनीय कार्य करने वाली समस्त टीम को प्रशंसित करते हुए आगामी प्रकरणों में और अधिक दक्षता से कार्य करने हेतु प्रेरित किया ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top