बड़े सपने देखना और उन्हें पूरा करना मुश्किल नहीँ, जरूरत है पूरी लगन से उनका पीछा करने की । एक्ट ईव फाउंडेशन के शिक्षक सम्मान में कहा अतिथियों ने

Spread the love

बड़े सपने देखना और उन्हें पूरा करना मुश्किल नहीँ, जरूरत है पूरी लगन से उनका पीछा करने की ।
एक्ट ईव फाउंडेशन के शिक्षक सम्मान में कहा अतिथियों ने

News Banner

 देवास। हर व्यक्ति छोटे बड़े सपने देखता है और चाहता है कि वो कुछ अच्छा मुकाम हासिल करे।जिंदगी में सब कुछ सम्भव है। बड़े सपने देखना और उन्हें पूरा करना मुश्किल नहीँ, जरूरत है पूरी लगन से उनका पीछा करने की। शिक्षक बच्चों को मोटिवेट करते रहें ताकि वे न सिर्फ अपने सपने पूरे कर सकें बल्कि एक आदर्श नागरिक भी  बन सकें। यह बात शिक्षक दिवस पर आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में अतिथियों ने कही।

शिक्षक सम्मान का यह गरिमामयी आयोजन एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया था।कार्यक्रम में अतिथि रूप में जिला शिक्षाधिकारी श्री हरिसिंह भारतीय,डीपीसी श्री प्रदीप जैन,बीईओ श्री अजय सोलंकी,बीआरसी श्री किशोर वर्मा,सुश्री सीमा सोनी तथा श्रीमती गुलाब वर्मा उपस्थित थे।

एक्ट-ईव फाउंडेशन अध्यक्ष मोहन वर्मा ने बताया कि संस्था द्वारा विगत तीन वर्षों ये समारोहआयोजित किया जाता रहा है।
इस वर्ष यह सम्मान 17 उत्कृष्ठ कार्य करने वाले चयनित शिक्षकों को दिया गया। सम्मानित होने वाले शिक्षक थे- सुश्री परवीन शेख/ मा वि क्रमांक 4 सिंधी स्कूल,श्रीमती सीमा पांडे /उ मा कन्या वि चिमना बाई, श्री धीरेन्द्र वर्मा /प्रा वि बोडानी,श्रीमती नसरीन नूर शेख/उ मा कन्या वि राधाबाई,श्री राजेशस्वर्णकार मा वि बरोठा,श्री धनसिंह मानावत/प्रा वि गोपालपुरा, श्री अशोक वर्मा/प्रा वि बारोली,श्रीहितेश दुबे/प्रा वि मांगरोला,श्रीमती नयना गोस्वामी/मा वि बैरागढ,श्री आदिल पठान/ना वि म, श्री प्रसून पंड्या/उ मा कन्या वि चिमना बाई,श्री अनिल सोलंकी/मा वि सिंगावदा,श्रीमती राजश्री काले /उ मा कन्या वि राधाबाई,सुश्री नीता शर्मा/उ मा कन्या वि भौरासा, सुश्री सीमा पवार/मा वि बोड़ाना,सुश्री सीमा सोनी/के पी कोलेज तथा श्री महेश सोनी/मा वि महाकाल कालोनी ।

कार्यक्रम का संचालन मुकेश तिवारी ने किया, आभार सचिव किशोर असनानी ने माना। कार्यक्रम मे अतुल शर्मा,रामेश्वर पटेल,सीए एस एम जैन,प्रदीप शर्मा,अमल बेरा,योगेन्द्र सिंह चावडा,वृंदा शर्मा, हंसा चौधरी,शकुंतला मालवीय, सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top